100 करोड़ से बनेगा बस स्टैंड

By: Mar 20th, 2018 12:09 am

मनाली —वन, परिवहन व युवा सेवाएं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी में शीघ्र ही 100 करोड़ से आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की अनदेखी के चलते इस बस अड्डे का निर्माण नहीं हो सका है, लेकिन अब प्रदेश सरकार गंभीर है शीघ्र ही आधुनिक अड्डा सैलानियों व लोगों को बनाकर समर्पित किया जाएगा। गोविंद ठाकुर सोमवार को मनाली में उझी घाटी के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचआरटीसी आएम देवेंद्र नारंग, एसडीएम रमन घरसंगी, डीएफओ कुल्लू डाक्टर नीरज, तहसीलदार हरीश शर्मा, बीडीसी चेयरमैन अनिता ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दुर्गा दत्त, महामंत्री ठाकुर दास, अखिलेष कपूर, शहरी अध्यक्ष मनोज लारजे, पार्षद चमन कपूर, पन्ना लाल, वेद राम ठाकुर, हुकम राम, गोवर्द्धन, शिव राम ठाकुर व जयचंद कारदार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App