150 जवानों ने सुनाया दुखड़ा

By: Mar 13th, 2018 12:05 am

मैहतपुर — प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी वनगढ़ में संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समादेशक एसआर राणा ने की, जिसमें वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा भाखड़ा बांध से आए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 150 जवानों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को सभा के समक्ष रखा, जिन्हें सभापति महोदय ने ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं का निपटारा कर किया। एसआर राणा ने कहा कि वे वाहिनी में चल रहे कार्यों की समीक्षा करें तथा उन्हें तुरंत पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि वाहिनी में तीन दिवसीय कोर्स योग एवं तनाव प्रबंधन से संबंधित आयोजित किया गया था। जवानों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे कोर्सों का आयोजन किया जाएगा। वाहिनी को आने वाली सड़क के किनारे पर बैंच स्थापित किए जाएंगे, ताकि वाहिनी के मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु तथा अन्य राहगीर विश्राम कर सकें। उन्होंने जवानों से आह्वान किया कि वे बैरक तथा भोजनालयों  में लगे वाटर प्योरिफाई व आरओ सिस्टम का ही पानी पिएं और पीने के पानी का सदुपयोग करें। त्रिपुरा व मेघालय में हुए चुनावों को सफलतापूर्वक करवाने में वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदाहरणीय कार्य को सराहा। बैठक में समादेशक द्वारा मुबलिक दो लाख रुपए के ऋण जरूरतमंद कर्मचारियों को कल्याण निधि से वितरित किए। इस अवसर उपसमादेशक विनोद धीमान, सहायक समादेशक विनोद कुमार, डा. रोहित राय सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App