16 कैमरे करेंगे मेले की निगरानी

By: Mar 21st, 2018 12:10 am

सुंदरनगर —राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं सुकेत देवता मेले की निगरानी को 16 सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। 30 महिला जवान समेत 150 पुलिस व होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जबकि पुलिस विभाग की ओर से 250 जवानों की डिमांड भेजी गई थी। इसके अलावा क्विक एक्शन टीम में आठ से दस जवान तैनात किए गए हैं, जो कि मेले के दौरान हुड़दंगियों, नशेडि़यों पर नजर रखेंगे। वहीं, सिविल ड्रैस में भी जवान मेले में रहेंगे। मेले में ंलगाए गए सीसीटीवी कैमरों का खर्चा मेला कमेटी वहन करेगी। मेला ग्राउंड में स्थापित किए गए कंट्रोल में चार से पांच पुलिस जवान राउंड दि क्लोक मौजूद रहेंगे। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ व सुकेत देवता मेले को पुलिस ने तमाम प्रबंध पुख्ता कर लिए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा पर पैनी नजर रहेगी। वहीं, 1.90 लाख रुपए इस बार पशु प्रदर्शनी पर व्यय होंगे, जबकि स्पोर्ट्स पर छह लाख रुपए खर्चा आएगा। मेला समिति ने आय-व्यय की तस्वीर साफ करते हुए बताया कि बेबी शो पर 30 हजार रुपए, कुश्ती पर साढ़े छह लाख कवि सम्मेलन पर 50 हजार रुपए व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं। ड्रोन कैमरे पर 80 हजार रुपए के करीब व्यय होगा, जबकि  फोटोग्राफी पर इस बार मेला समिति द्वारा कम खर्चा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App