17 साल बाद सेमीफाइनल में

By: Mar 17th, 2018 12:08 am

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में वीनस ने स्पेन की कार्ला को हराया

इंडियन वेल्स— अमरीका की वीनस विलियम्स ने विजयी लय को आगे बढ़ाते हुए 17 साल में पहली बार इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना रूस की डारिया कसात्किना से होगा। वीनस ने स्पेन की कार्ला सुआरेज़ नवारो को महिला क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-2 से पराजित किया। अमरीकी खिलाड़ी अब कसात्किना से मुकाबले के लिए उतरेंगी, जिन्होंने एंजेलिक केर्बर को 6-0, 6-2 से हराया। सुआरेज की वीनस के खिलाफ यह लगातार चौथी शिकस्त है और वह मैच में सात में से केवल एक बार ही अमरीकी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक कर सकीं। यह 17 वर्षों में पहला मौका है, जब वीनस इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वर्ष 2001 में सेमीफाइनल में अपनी बहन सेरेना के साथ मैच से पहले ही वीनस टूर्नामेंट से हट गई थीं, जबकि नस्लीय टिप्पणी से नाराज होकर वर्ष 2002 और 2015 में उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। वीनस ने मैच के बाद कहा, मैं जब 16 साल की थी, तब मैं यहां आई थी और जीतने के करीब पहुंची थी। अब यहां दोबारा आकर मुझे अच्छा लग रहा है और यह मेरे लिए सपने के पूरा होने जैसा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App