18 करोड़ से बनेगा विक्टोरिया पुल

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

मंत्री अनिल शर्मा का खुलासा, साल 2019 तक पूरा हो जाएगा काम

मंडी – प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडी मंडल-दो के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र सदर की विभिन्न योजनाओं को गति देने के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा, बहु-उद्देश्यीय परियोजना, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखा हैं और जहां सड़क है, वहां विकास है। उन्होंने कहा कि सदर विधान सभा के हर क्षेत्र को सड़कों से जोड़ा गया है तथा इसके अतिरिक्त हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 72 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 33 योजनाएं, सात करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से सीआरएफ  के तहत तीन योजना व छह करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड के तहत तीन योजनाओं सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुल  39 योजनाएं सड़कों, पुलों और भवनों  के निर्माण आदि की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 17 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से विक्टोरिया पुल का कार्य प्रगति पर है, जिसे फरवरी, 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा।  पांच करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से सकोडी खड्ड के प्रथम फेज की डीपीआर तैयार कर दी है तथा शेष कार्य का सर्वे भी कर लिया गया है।   इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रदीप ठाकुर ने मंडल की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से रखी और इन योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही राजस्व, गिफ्ट डीड और वन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में अधिशाषी अभियंता प्रदीप ठाकुर, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग संजय सोनी, एसडीओ जितेश शर्मा, डीके वर्मा, एसके  कौशल, विनायक कश्यप, एसडीओ एनएच नरदेव सहित लोक निर्माण विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App