19 परिवारों को मिलेगा घर

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

बद्दी  – प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर परिषद बद्दी में 19 पात्र परिवारों को मकान मिलेंगे। इस योजना के तहत नगर परिषद बद्दी में 25 परिवारों ने आवेदन किया था, जिसमें नगर परिषद ने औपचारिकताएं पूरे करने वाले 19 आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के तहत तीन आवेदनकर्ता की सालाना आय तीन लाख से कम है और जिसके पास 30 स्क्वेयर मीटर जमीन है उसे सरकार 1.65 लाख की राशि एक कमरे का मकान बनाने के लिए देगी। नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद बद्दी में 25 से अधिक आवदेनकर्ताओं ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन किया था, जिसमें से औपचारिकताएं पूरी करने वाले 19 आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सरकार द्वारा तीन किस्तों में आवेदनकर्ता को 1.65 लाख की राशि मुहैया करवाएगी। नप बद्दी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि जिसकी आय तीन लाख से कम है और वह सभी औपचारिकताओं को पूरा करके अपने एक कमरे की रेनोवेशन के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने नप बद्दी के तहत रहने वाले जरूरतमंद लोगों से अपील की है कि वह इस प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। अजमेर ठाकुर ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने वाले 19 आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति मिल चुकी है, जिन्हें पहली किस्तों के तहत जल्द ही बजट मुहैया करवाया जाएगा।

इन्हें मिलेगा आशियाना

नगर परिषद बद्दी के तहत वार्ड नंबर-एक की अनीता पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र, बीरवल दास पुत्र सुरजीत सिंह, दीपक कुमार पुत्र मोहन लाल, लेख राम पुत्र किशोरी, वार्ड -तीन से भाग सिंह पुत्र देव राज, कश्मीर कौर पत्नी गुरनाम सिंह, कृष्ण पाल पुत्र देव राज, राम सिंह पुत्र देव राज, साध राम पुत्र मनसा राम, वार्ड-दो से भाग सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, वार्ड -एक से कृष्ण कुमार पुत्र बंत राम, राज कुमार पुत्र राम लाल, वार्ड नंबर-पांच से लेख राम पुत्र रूलदू राम, सुरजन सिंह पुत्र राम चंद्र, परमजीत कौर पुत्री शकुंतला देवी, वार्ड-एक गुरभाग सिंह पुत्र तेज राम, कुलदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार व वार्ड -आठ से कृष्ण कुमार पुत्र हरबंस लाल को आशियाना मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App