236 युवाओं को मिली नौकरी

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

नालागढ़ – मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 236 युवा युवतियों ने नामी कंपनियों में रोजगार हासिल किया है। एक दर्जन नामी कंपनियों ने प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा युवतियों के साक्षात्कार लिए और शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता सहित अन्य विवरणों के आधार पर युवा युवतियों का चयन कंपनियों के लिए किया गया। बुधवार को संपन्न हुए रोजगार मेले के साथ ही चयनित युवा युवतियों को प्लेसमेंट लैटर भी थमाए गए हैं। जानकारी के अनुसार दो दिवसीय रोजगार मेले में एक दर्जन नामी कंपनियों ने साक्षात्कार लिए, जिसमें मल्टी नेशनल कंपनियां भी शामिल रही। मॉडल आईटीआई नालागढ़ में इस रोजगार मेले का समापन आईटीआई प्रधानाचार्य सीएल तनवर ने किया। इस रोजगार मेले में वर्धमान समूह बददी, शाही इंटरप्राइजेज फरीदाबाद, इंडो फार्मा बददी, न्यूटेक फिल्टर नालागढ़, ऑटो क्रॉफ्ट परवाणू, राजश्री ऑटो तमिलनाडू, माइक्रो लिमिटेड मानपुरा, रॉकमैन फाउंडेशन नालागढ़, माईक्रोटर्नर बद्दी आदि कंपनियों ने साक्षात्कार लिए। तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले में नामी कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया। राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट आफिसर श्याम लाल ने कहा कि इस रोजगार मेले में प्रदेशभर से करीब 700 युवा युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस रोजगार मेले में शाही इंटरप्राइजेज फरीदाबाद ने 115, राजश्री ऑटो तमिलनाडू़ ने 26, ऑटो क्राफ्ट परवाणू ने 15, वर्धमान समूह बद्दी ने 14, ल्यूमिनस बद्दी ने 10, इंडो फार्मा बद्दी ने 17, न्यूटेक फिल्टर नालागढ़ ने 19, माइक्रो लिमिटेड मानपुरा ने एक, गोदरेज बद्दी ने 13, सील्डायर इंडिया लिमिटेड नालागढ़ द्वारा नौ सहित अन्य कई कंपनियों ने युवक व युवतियों को रोजगार प्रदान किया है। राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य चमन लाल तंवर ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन इस संस्थान में पहली बार किया गया, जिसमें 236 युवा युवतियों को रोजगार मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App