26वां खान पर्यावरण संरक्षण सप्ताह शुरू

By: Mar 6th, 2018 10:06 pm

पांवटा साहिब —भारतीय खान ब्यूरो देहरादून के तत्त्वावधान में 26वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। इस सप्ताह में कुल 21 खदानें भाग ले रही हैं। इसके लिए दो स्थानों पर मंगलवार को फ्लैग ऑफ किया गया, जिसमें हिमाचल के लिए पांवटा साहिब और उत्तराखंड के लिए अल्मोड़ा में कार्यक्रम हुआ।  मशीनरी बड़ी खदानों का दालड़ाघाट में फ्लैग ऑफ के साथ निरीक्षण शुरू हुआ। पांवटा साहिब के होटल यमुना में बैठक के बाद निरीक्षण दल के सदस्य खदानों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल अगले एक सप्ताह तक खानों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट विभाग को देंगे, जिसके आधार पर खानों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। सिरमौर माइन ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान मीत सिंह ठाकुर ने यमुना होटल से हरी झंडी दिखाकर निरीक्षण दल के सदस्यों को रवाना किया। यह दल गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ, पमता, छितली, बनौर और रेणुका क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण करेगी। इस अवसर पर प्रधान मीत सिंह ठाकुर ने कहा कि निरीक्षण दल के सदस्य खानों का सही आंकलन करें। पर्यावरण और खनिज संरक्षण के लिए जिस खान ने भी अच्छा कार्य किया है उसे प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर निरीक्षण टीम के सदस्यों को निरीक्षण किट भी दिया गया। अशोक छाबड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंगलवार को टीम सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया की राजबन नाड़ी स्थित खदान को जांचने गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App