30 यूनिट बिकीं…10 कल होंगी आबंटित

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

घुमारवीं —बिलासपुर जिला में अभी तक शराब की 10 यूनिटें बिकना शेष है। जबकि 30 शराब की यूनिटें आबंटित हो चुकी है। 10 यूनिटों की बिक्री के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग  ने 21 मार्च निर्धारित की है, जिसमें शराब यूनिटों खरीदने के इच्छुक प्रार्थी 21 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। 21 मार्च को बिलासपुर में होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में देशी व अंग्रेजी शराब की दस यूनिटें ंआबंटित होंगी, जिनमें बिलासपुर क्षेत्र की पंजगाई, लाराघाट, हरनोड़ा व बरमाणा यूनिट। घुमारवीं क्षेत्र की दकड़ी, बम्म व देहरा यूनिट। झंडूता क्षेत्र की गेहड़वीं यूनिट, डाहड़ यूनिट व कलोल यूनिट की शराब की दुकानें शामिल हैं। इसमें अहम बात यह है कि एक प्रार्थी को चार यूनिटस से अधिक नहीं दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में शराब की देसी व अंग्रेजी दुकानों की 40 यूनिटों हैं, जिनके लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया से 30 यूनिटें आबंटित कर दी हैं, जिनमें 10 यूनिटें बिकने से बच गई है। जिनके लिए आबकारी  एवं कराधान विभाग ने बिकने से बच गई दस यूनिटों के लिए 21 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया रखी है। जिसके तहत ही इन शेष बची दस यूनिटों को आबंटित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रार्थी  21 मार्च दोपहर 12 बजे तक निर्धारित प्रपत्र सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त, बिलासपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। जबकि लॉटरी प्रक्रिया दोपहर दो बजे से शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App