36 करोड़ जमा करवाओ, नहीं तो करेंगे कड़ी कार्रवाई

By: Mar 8th, 2018 12:05 am

 रिकांगपिओ —करच्छम-वांगतू परियोजना प्रबंधन जेएसडब्ल्यू द्वारा 36 करोड़ रुपए की राशि लाडा कमेटी के पास तय समय सीमा पर जमा न करने से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर भट्टा लगने लगा है। यह बात उपायुक्त किन्नौर एवं लाडा कमेटी के चेयरमैन गोपाल चंद ने रिकांगपिओ में पत्रकारों से औपचारिक वार्ता के दौरान कही। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि करच्छम-वांगतू परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में पूरा किया गया। नियम व शर्तों के अनुसार कंपनी प्रबंधन द्वारा परियोजना निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही परियोजना निर्माण लागत का डेढ़ परसेंट लाडा कमेटी के पास जमा किया जाना था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने अब तक प्रिंसीपल अमाउंट 36 करोड़ रुपए लाडा कमेटी के पास जमा नहीं किया है। उन्होंने कंपनी के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कहा कि कंपनी को अब 36 करोड़ रुपए की राशि ब्याज सहित लाडा कमेटी के पास जमा करनी होगी अन्यथा कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि कंपनी को उक्त बकाया राशि कमेटी के पास जमा करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसी तरह टिडोंग परियोजना प्रबधंन द्वारा भी लाडा कमेटी के पास एक करोड़ साठ लाख रुपए की राशि तय समय सीमा पर जमा नहीं करने पर टिडोंग कंपनी के विरुद्ध भी संज्ञान लिया गया है ताकि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति प्रदान किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App