40 छात्रों को सालाना छह हजार

By: Mar 21st, 2018 12:08 am

डाक विभाग ने बांटी दीन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप

शिमला — डाक विभाग द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत मंगलवार को वर्ष 2017-18 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। डाक विभाग के कुसुम्पटी स्थित चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से दिल्ली से संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का संबोधन व कार्यक्रम भी बच्चों को दिखाया गया। दीन दयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत कक्षा छह से लेकर कक्षा नौ तक के दस-दस छात्रों को छह हजार प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह धनराशि उनके डाकघर बचत बैंक खातों में जमा की गई। इसके साथ ही सभी चयनित छात्रों को मौके पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दूसरे भाग में इतिहास के सर्वाधिक प्रतिभावान भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग पर विशेष आवरण जारी किया गया। विशेष आवरण जारी करने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुषमा शर्मा, डीन ऑफ लाइफ साइंसेज, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रही। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मेजर जनरल पीएस नेगी ने आवरण की प्रथम प्रति मुख्यातिथि को प्रदान की।  मुख्यातिथि ने मौके पर विज्ञान से जुड़ी बेहद ज्ञानवर्द्धक जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर निर्मल सिंह, निदेशक डाक सेवाएं डा. रितु कालरा, प्रसिद्ध फिलेटलिस्ट, अर्श सिंह राणा द पेटर्न ऑफ पोस्ट एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

छठी से नौवीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति

कक्षा छठी से सुंदरनगर से सारिका, हमीरपुर से मानवी ठाकुर, शिमला से आरित्री शर्मा, सुंदरनगर से मुस्कान चंदेल, सुंदरनगर से ही सौमिल गर्ग, रामपुर से प्रयांश मेहता, सुंदरनगर से अनहद गौतम, हमीरपुर से आर्यन, हमीरपुर से ही स्वाति शर्मा, मंडी से अक्षत शर्मा ने छात्रवृत्ति हासिल की है। कक्षा सातवीं से देहरा से रिधिमा, रामपुर से हर्षिता सूद, देहरा से नवन ठाकुर, रामपुर से हार्दिक भेलिक, सुंदरनगर से ओशेन शर्मा, हमीरपुर से अभिमन्यु, रामपुर खनेरी से स्वास्तिक जोगेंद्र सोप्टा, हमीरपुर से श्रेया, सुंदरनगर से निपुन शर्मा और देहरा से श्रुति का चयन किया गया है। कक्षा आठवीं से रामपुर खनेरी से यशिका सिंह, रामपुर खनेरी से ही उज्ज्वल चौहान, रामपुर खनेरी से ही पलक वर्मा, देहरा गोपीपुर से तनवी शर्मा, सुंदनगर से तनिशा, रामपुर खनेरी से सुरेंद्र, देहरा से सक्षम चौधरी, देहरा से सक्षम शर्मा, सुंदरनगर से मोनिका ठाकुर और देहरा से आर्यन शर्मा ने छात्रवृत्ति प्राप्त की है। कक्षा नौवीं से रामपुर खनेरी से सिद्धांत शर्मा, सुंदरनगर से अंशिता, सुंदरनगर से मुन सोनी, सुंदरनगर से राहुल पराशर, सुंदरनगर से अनन्या, सुंदरनगर से गुनगुन शर्मा, सुंदरनगर से ही तनिशा चौधरी, सुंदरनगर से नामिता राणा, सुंदरनगर अनीश वर्मा और हमीरपुर से विवेक कुमार ने छात्रवृत्ति प्राप्त की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App