40 से ऊपर स्पीड पर खैर नहीं

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

पालमपुर   –  सुरक्षा को लेकर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएसपी पालमपुर विकास धीमान, अधिशाषी अभियंता विकास सूद, अधिशाषी अभियंता संजय ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी, सूरेंद्र सूद नगर परिषद पालमपुर के उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर, आरएम एचआरटीसी राज कुमार पाठक,  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद देश राज चौधरी, प्लानिंग आफिसर टीसीपी अमन सिपहिया सहित सेना पुलिस,  पेट्रोल पंप मालिक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया।  बैठक में सड़क सुरक्षा तथा सड़क हादसों की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा और बचाव पर विशेष रूप में चर्चा की गई और सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए रोड मैप तैयार कर प्रशासन को अवगत करवाने के लिए कहा गया है। बैठक में सभी स्कूलों को बच्चों को लाने ले जाने के लिए उपयोग में लाई जा रही गाडि़यों में ओवरलोडिंग पूर्ण रूप से बंद करने, स्कूल की गाडि़यों का रंग पीला, चालक और परिचालक के साथ-साथ प्रधानाचार्य का  नाम तथा फोन नंबर गाड़ी पर अंकित करना अनिवार्य करने के लिए कहा गया। गाड़ी में प्राथमिक उपचार पेटी तथा अग्निशमन  यंत्र तथा स्कूल वाहन की अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए।  एसडीएम पंकज शर्मा ने कहा कि स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग को कम करने के लिए स्कूल,  एचआटीसी से भी बसों की मांग कर सकते हैं। बैठक में टै्रफिक के संचालन, निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग, निर्धारित स्पीड और स्थानों की जानकारी के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने पर भी चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App