40 होटलों को डेढ़ लाख जुर्माना

By: Mar 23rd, 2018 12:06 am

पंजीकरण न करवाने पर ऊना-हमीरपुर में पर्यटन विभाग की कार्रवाई

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश के ऊना तथा हमीरपुर जिलों में बिना पंजीकरण चल रहे 40 होटलों पर पर्यटन विभाग ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालकों पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना लगाया है। साथ ही इन होटलों के बिजली-पानी कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं, विभागीय कार्रवाई के उपरांत सबंधित होटल संचालकों को अपना पक्ष रखने तथा नियमों को पूरा करने का समय भी दिया गया है। अभी तक विभाग के पास 16 होटल संचालकों ने अपना पक्ष रखा है। जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के उत्तरी क्षेत्र में जिला कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर में बिना पंजीकरण चल रहे होटलों पर नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला कांगड़ा में बिना पंजीकरण चल रहे होटलों पर विभाग पहले ही कार्रवाई कर चुका है। अब जिला हमीरपुर व ऊना के होटलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान ऊना तथा हमीरपुर में लगभग 40 होटलों द्वारा विभाग के पास पंजीकरण न करवाने का खुलासा हुआ है। इस पर विभाग ने सबंधित होटलों को जुर्माना लगाकर सम्मन जारी किए थे। बिना पंजीकरण के चल रहे जिला हमीरपुर में 25 तथा ऊना जिला के15 होटलों पर क्रमशः एक लाख आठ हजार तथा 41 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। विभागीय कार्रवाई के तहत इन होटलों को सम्मन भी जारी किए गए हैं। विभाग द्वारा बिना पंजीकरण चल रहे होटलों के मामले सामने आने पर विभाग द्वारा दो बार संबंधित होटलों को सम्मन जारी किए जाते हैं। यदि इसके बाद भी संबंधित होटल औपचारिकताएं पूरी नहीं करते हैं या अपना पक्ष नहीं रख पाते हैं तो होटलों के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। विभाग द्वारा उक्त होटलों पर जुर्माना लगाने व सम्मन जारी करने उपरांत जिला हमीरपुर व ऊना के 16 होटल संचालकों ने पर्यटन विभाग के पास अपना पक्ष रखा है। इनमें से कुछ ने विभाग से पंजीकरण सबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए समय मांगा है, जबकि अन्यों ने अभी तक विभाग से किसी तरह का कोई संपर्क ही नहीं किया है। इसके चलते अब पर्यटन विभाग अन्य होटलों को दूसरा सम्मन भेजने की तैयारी कर रहा है। दूसरे सम्मन के बावजूद संबंधित होटल संचालक पंजीकरण नहीं करवाते हैं तो उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग धर्मशाला मधु चौधरी ने बताया कि हमीरपुर तथा ऊना जिला में कुछ होटल बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे थे। विभागीय निरीक्षण के दौरान सामने आए इन मामलों पर नियमों के तहत उन्हें जुर्माना लगाकर सम्मन जारी किए गए हैं। सम्मन जारी होने पर कुछ होटल संचालकों ने पंजीकरण सबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अपना पक्ष रखा है। इसके अलावा अन्य होटलों को दूसरी बार सम्मन भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बावजूद इसके पंजीकरण न करवाने वाले होटलों के बिजली-पानी कनेक्शन काटे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App