50 स्टाल बढ़ा रहे लोगों का ज्ञान

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

बिलासपुर – राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में लोगों के आकर्षण व ज्ञानवर्द्धन के लिए इस वर्ष पचास से भी अधिक प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला विवेक भाटिया ने देते हुए बताया कि मेला समिति द्वारा इस वर्ष प्रदर्शनी स्टालों को एक रूपता एवं आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रकार से बनाए हुए डोम में अति व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया गया है जहां विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न संस्थानों के स्टालों में पंफलेट्स, पुस्तिकाओं और विशेषज्ञों के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां व उत्पाद उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन स्टालों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागए महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना बिलासपुर, उद्योग, लोक निर्माण, मत्स्य, हिम ऊर्जा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बागबानी, पशुपालन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, जिला आपदा प्रबंधन बिलासपुर, आधार सेवा केंद्र, जिला सैनिक कल्याण, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चांदपुर, डयूरा टॉन सीमेंट, रेडक्रॉस सोसायटी, भाषा एवं संस्कृति विभाग व अन्य कलाकारों की आर्ट गैलरी, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूहों के स्टाल लगाए गए हैं। लोग प्रदर्शनियों में लगाए गए स्टालों से न केवल खरीददारी ही कर रहें है, बल्कि विभिन्न विषयों की जानकारियां भी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न लघु व मध्यम उद्योगों द्वारा निर्मित सामान को प्रदर्शित कर लोगों को उद्योग लगाने बारे जागरूक करने के साथ ही उद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उपकरणों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी में कुष्ठ रोग, गर्भावस्था, दृष्टिविहीनता, एचआईवी एड्स, पुरुष नसबंदी, पीलिया रोग, क्षय रोग, नवजात शिशु की देखभाल इत्यादि के बारे में जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा  लोगों को डिजिटल राशन कार्ड, उपभोक्ता संरक्षण अधीनियम इत्यादि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रायोजित प्रदर्शनी में दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री  के लिए स्टाल उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी स्थल पर यूको लीड बैंक के माध्यम से प्रधान मंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए अटल पेंशन योजना के अतिरिक्त बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही अन्य ऋण योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तीन सर्वोत्तम प्रदर्शनी स्टालों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर राज्य स्तरीय नलवाड़ी समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App