500 युवाओं ने आजमाया भाग्य

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —प्रदेश के कोने-कोने से नामी कंपनियों में नौकरी करने के सुनहरे अवसर को भुनाते हुए पहले दिन करीब 500 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। आईटीआई नालागढ़ में शुरू हुए इस दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन दस नामी कंपनियों ने साक्षात्कार लिए, जिसमें मल्टी नेशनल कंपनियां भी शामिल रहीं। मॉडल आईटीआई नालागढ़ में इस रोजगार मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य सीएल तनवर ने किया। रोजगार मेले में वर्धमान समूह बद्दी, शाही इंटरप्राइजेज फरीदाबाद, इंडो फार्मा बद्दी, न्यूटेक फिल्टर नालागढ़, ऑटो क्रॉफ्ट परवाणू, राजश्री ऑटो तमिलनाडु, माइक्रो लिमिटेड मानपुरा, रॉकमैन फाउंडेशन नालागढ़, माइक्रोटर्नर बद्दी आदि कंपनियों ने साक्षात्कार लिए। जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा और इनके परिणाम रोजगार मेले के समापन पर घोषित होंगे। राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर श्याम लाल ने बताया कि इस रोजगार मेले के पहले दिन देशभर की नामी दस कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिए गए हैं, जबकि द्वितीय दिन बुधवार को भी नामी कंपनियां प्रदेश के युवाओं के साक्षात्कार लेंगी। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में डिप्लोमा, आईटीआई, नॉन आईटीआई, जमा दो, दसवीं व आठवीं पास युवक व युवतियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार मिलेगा। राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य चमन लाल तंवर ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन इस संस्थान में पहली बार हो रहा है, जिसमें नामी कंपनियों में युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का सुअवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को इस रोजगार मेले का समापन होगा और नामी कंपनियों में चयनित युवाओं के परिणाम भी उनके समक्ष रखे जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App