63 करोड़ में बिके ठेके

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

हमीरपुर में 125 दुकानों में से अभी 118 की हुई बिक्री

 हमीरपुर —हिमाचल के सबसे छोटे जिला हमीरपुर ने शराब ठेकों के आबंटन को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला की कुल 125 शराब दुकानों में से 118 पहले ही प्रयास में बिक गईं। इससे हिमाचल सरकार ने 63 करोड़ से ज्यादा का राजस्व कमाया है। राज्य में औसतन 70 फीसदी शराब ठेके बिके हैं। इसमे अकेले हमीरपुर जिला में 90 प्रतिशत से ज्यादा शराब की दुकानें बिक गई हैं। लिहाजा सरकार ने विभाग की पीठ थपथपाई है। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव जगदीश शर्मा का कहना है कि हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा शराब ठेके पहले चरण में बिके हैं। उनका कहना है कि इसके लिए एटीसी कुलभूषण गौतम और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इसके बाद कांगड़ा ने अच्छी सफलता हासिल की है। आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त आर सेलबम का कहना है कि शिमला जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में इस बार कारोबारियों ने भारी उत्साह दिखाया है। हमीरपुर में बोलीदाताओं की भीड़ और उत्साह पर उन्होंने विभाग को बधाई दी है। जिला हमीरपुर की खुदरा आबकारी दुकानों का आबंटन लाटरी द्वारा उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। रविवार को देर सायं तक चली आबंटन प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर की 46 आबकारी इकाइयों की 118 आबकारी दुकानों (एल-2/एल-14) का 63.47 करोड़ में आंबटन किया गया। जबकि तीन आबकारी इकाइयों की सात आबकारी दुकानों के लिए कोई भी आवेदक न होने से आबंटन नहीं किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट स्टेट टैक्स कमिश्नर नॉर्थ जोन हितेश शर्मा और कलेक्टर आबकारी सेंटर जोन डा. रमेश शर्मा भी मौजूद रहे। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त कुलभूषण गौतम ने बताया कि यह आबंटन आबकारी घोषणाओं वर्ष 2018-19 के प्रावधानों के अनुसार किया गया। इसके लिए 1017 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनसे 2.51 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है। लाटरी के माध्यम से न्यू बस स्टैंड हमीरपुर की यूनिट आराध्या वाइंस को, ओल्ड बस स्टैंड हमीरपुर की अमित कौशल, भोटा चौक राणा पार्टनर्स,  पक्का भरो  नवीन ठाकुर, कुठेड़ा-ऊहल  उमेश चौहान,  दोसड़का रतन चंद, बडू सुरेंद्र सिंह, लंबलू राणा पार्टनर, बजूरी दिनेश कुमार, रीना देवी,  सलौणी रणजीत सिंह, हड़ेटा राणा एंड संज,  दांदडू सुनील कुमार,  गलोड़ मैसर्ज राणा ब्रदर्स, धनेटा पंकज ठाकुर, ग्वाल पत्थर सुरेंद्र कुमार विज, कांगू संदीप राणा, बागनाला नादौन प्रभात सिंह, चिल्लियां संजय कुमार, बड़ा सुरेश चंद कटोच, रंगस पूजा शर्मा, नादौन राजकुमार, मानपुल कुलदीप सिंह, सुजानपुर अंकुश गुप्ता, भलेठ-चबूतरा दलजीत सिंह, पटलांदर अभिषेक ठाकुर, जंगलबेरी भोलानाथ, कक्कड़ सुरजीत सिंह, जाहू रजनीश कुमार, सुलगवान विशाल ठाकुर, नगरोटा गाजियां प्रवेश कुमार,  भरेड़ी कुलदीप कुमार, स मू नीरज सिंह प्रभात सिंह, टिक्कर खतरियां विशाल ठाकुर और अश्वनी कुमार, बस्सी नीरज ठाकुर, हरीश कुमार, चंदरूही सुनील कुमार, ताल सीमा खन्ना, पट्टा सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, भोटा रणजीत सिंह, शुक्रखड्ड संजीव कुमार, मैहरे अजय वर्मा, बड़सर रणजीत सिंह, सोहारी कृपाल सिंह,  बिझड़ी रेखा देवी,  धंगोटा विजय कुमार, महारल विशाल कुमार, चकमोह रोहित शर्मा को आबंटित किए गए। न्यू बस स्टैंड जाहू, डाडू और लदरौर कलां के लिए कोई भी प्रार्थना-पत्र प्राप्त न होने से आबंटन नहीं हो सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App