68 करोड़ में 74 शराब यूनिट बिके

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

शिमला- शिमला जिला के लिए शुक्रवार को शराब ठेकों की बिक्री की प्रक्रिया देर रात तक चली जिसके लिए शराब कारोबारियों में  खासा रुझान था। शराब ठेके हासिल करने के लिए यहां बड़ी संख्या में कारोबारी उद्यान विभाग के सभागार में पहुंचे। सुबह से ही यहां पर भीड़ शुरू हो गई थी जो देखते ही देखते बढ़ती गई। शुक्रवार को शिमला जिला के सभी शराब ठेकों की बिक्री नहीं हो सकी जिसमें शाम तक 74 यूनिट ही बिक पाए थे। रात तक यह प्रक्रिया चलती रही। यहां कुल 99 शराब यूनिट हैं जिसमें एक यूनिट में तीन से चार शराब ठेके शामिल हैं। जानकारी के अनुसार देर शाम तक 74 शराब यूनिट बिके थे जिनसे सरकार को 68 करोड़ रुपए के करीब की कमाई हुई है। यहां सभी यूनिटों के लिए कुल 163 करोड़ रुपए का लक्ष्य आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा रखा गया है जिसमें से 68 करोड़ के ठेके शाम तक बिक सके हैं। शेष बचे 25 यूनिटों की बिक्री के लिए अब और दिन तय किया जाएगा जिसमें उन यूनिटों को बेचने के लिए फिर से ड्रा डाला जाएगा। बताया जाता है कि शुक्रवार को करीब 1200 से 1300 के बीच पर्चियां डाली गईं जिससे शराब कारोबारियों का रुझान पता चलता है।  एक व्यक्ति केवल एक यूनिट के लिए ही नहीं बल्कि तीन से चार यूनिटों के लिए पर्चियां डाल सकता था लिहाजा बड़ी संख्या में यहां शराब कारोबारियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया। छोटे यूनिटों के लिए प्रति पर्ची 30 हजार रुपए की राशि नॉन रिफंडेबल रखी गई थी और बड़े यूनिटों के लिए ये राशि अधिक थी। लोगों ने खुलकर दांव खेला और यहां से कई लोग मायूस भी लौटे।  एक से अधिक पर्चियां डालने वालों की भी यहां खूब चर्चा थी। शराब कारोबारियों ने पर्चियां डालने में पूलिंग भी कर रखी थी लेकिन इस दफा किसी को भी कोई मनाही नहीं थी। नई आबकारी पालिसी के तहत अब शराब ठेके ड्रा के माध्यम से ही दिए जा रहे हैं जिससे कारोबारियों में खासा उत्साह है।  हालांकि कई शराब यूनिटों के लिए विभाग ने राशि काफी ज्यादा रखी है जिनके लिए लोगों ने रुझान नहीं दिखाया। ऐसे करीब 25 यूनिट अभी शेष रह गए हैं जिनको दोबारा से बेचा जाएगा। देखना यह है कि आबकारी विभाग द्वारा रखा गया 163 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा होता है या फिर नहीं। शराब कारोबारी महंगी दरों को लेकर थोड़ा परेशान हैं मगर फिर भी किस्मत को आजमाने से पीछे नहीं हटे और जमकर लॉटरी डाली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App