88 धर्मशास्त्रियों को ‘दीक्षा’ देंगे बाबा रामदेव

By: Mar 24th, 2018 12:06 am

हरिद्वार— योग गुरु बाबा रामदेव राम नवमी के अवसर पर हरिद्वार में 25 मार्च को 88 धर्मशास्त्रियों को दीक्षा देंगे। इन धर्मशास्त्रियों में योगी सहित धार्मिक विद्वान भी शामिल होंगे। बाबा रामदेव ने 2050 तक भारत को दुनिया की आध्यात्मिक महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया है व 1000 उत्तराधिकारी संन्यासी तैयार करने की घोषण की है। इसी कड़ी में पांच दिवसीय ‘संन्यास दीक्षा समारोह’ का शुभारंभ 21 मार्च को हरिद्वार के पतंजलि परिसर में नवनिर्मित ‘ऋषि ग्राम’ में चतुर्वेद महापारायण यज्ञ से हुआ। अब यह दीक्षांत समारोह 25 मार्च को गंगा नदी के तट पर होगा। इस राम नवमी को रामदेव के संन्यासी बनने के 23 साल पूरे हो जाएंगे।  25 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषि ग्राम, पतंजलि फेज-2 से सुबह छह बजे वेदों की पूर्णाहुति के साथ 88 संन्यास दीक्षुकों के मुंडन संस्कार के साथ होगा। सुबह साढ़े आठ बजे सभी धर्मशास्त्री वीआईपी घाट हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। दस बजे मेन रोड से वीआईपी घाट तक दीक्षुकों की शोभा यात्रा व उनके परिजनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। सुबह साढ़े बजे से दोपहर एक बजे तक दीक्षुक वीआईपी घाट पर पुरुषसूक्त मंत्रांह्यह्यह्ये से 108 बार अभिषेक, संन्यास का संकल्प लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App