89 आर-पार किया रोहतांग

By: Mar 6th, 2018 12:05 am

भुंतर  —खराब मौसम से उत्पन्न प्रतिकूल हालात में परेशान कबायलियों को हेलिकॉप्टर का सहारा मिला है। जीएडी ने सोमवार को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और पांगी के लिए दो हेलिकॉप्टर की उड़ानें करवाइर्ं।  इन उड़ानों के जरिए 89 कबायलियों को आर-पार पहुंचाया गया, तो दो मरीजों को भी इलाज के लिए कुल्लू पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि सोमवार को दोपहर बाद मौसम जरूर खराब हुआ, लेकिन इससे पहले ही दोनों उड़ानें पूरी कर ली गई थीं। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में तैनात हवाई सेवा समिति के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पहली उड़ान किलाड़ के लिए हुई, जिसमें एक बच्चे सहित 19 यात्रियों को किलाड़ पहुंचाया गया। वहीं वापसी पर 25 यात्रियों को भुंतर पहुंचाया गया। अधिकारियों के अनुसार दूसरी उड़ान उदयपुर के लिए करवाई गई। इसमें एक बच्चे सहित 20 यात्रियों को रोहतांग पार करवाया गया। उदयपुर से 25 यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट में पहुंचाया गया। एक महिला समेत दो मरीजों को भी इस उड़ान के जरिए भुंतर एयरपोर्ट में उतारा गया, जहां से इन्हें इलाज के लिए कुल्लू भेजा गया। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और पांगी में ताजा हिमपात के बाद हालात और नाजुक हो गए हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोमवार देर शाम को भी घाटी में ताजा बारिश और हिमपात हुआ। हालांकि जीएडी ने मौसम के रुख को भांपते हुए दोपहर बाद तक दोनों ही उड़ानों को निपटा लिया था। गत वर्ष के विपरीत इस बार जीएडी ने मौसमी चुनौती से निपटने की जो योजना बनाई है, वह कामगार हुई है। गत वर्ष जहां खराब मौसम के कारण गिनती की उड़ानें हो पा रही थी, तो इस बार कोई भी उड़ान बारिश के कारण प्रभावित नहीं हुई है। हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों के अनुसार उन्हें इसके चलते समय पर सेवा का लाभ मिल रहा है, जो हाल ही के सालों में नहीं मिल पा रहा था। हवाई सेवा समिति के सहप्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दो उड़ानों के जरिए दो मरीजों सहित 89 यात्रियों को हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी सेवा जारी रहेगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आगामी हेलिकॉप्टर सेवा का शेड्यूल जीएडी ने जारी नहीं किया था। बहरहाल, खराब मौसम के बीच दो उड़ानें सोमवार को जनजातीय जिलों के लिए सफलतापूर्वक करवाई गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App