अंगुली में छिदवा रहे एंगेजमेंट रिंग

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

अब तक आपने बॉडी पिअसिंग के मामले में कान छिदवाने, नाक छिदवाने, नाभी छिदवाने, आईब्रोज छिदवाने तक के बारे में देखा और सुना होगा, लेकिन नए जमाने के लव बर्ड्स के बीच अब फेमस हो गया है एंगेजमेंट पिअसिंग। यह बेहद अनोखा और तकलीफदेह तरीका है एक-दूसरे को यह दिखाने का कि वे प्यार में कितने कमिटेड हैं। एंगेजमेंट पिअसिंग एक तरह की स्किन पिअसिंग होती है जो ज्यूलरी के दो पीस से बनी होती है। इसमें ज्यूलरी का एक हिस्सा मेटल का फ्लैट टुकड़ा होता है जो स्किन के अंदर की सतह में घुसाया जाता है जबकि ऊपर दिखने वाला एक स्टड जिसे बॉडी पिअसिंग के किसी भी दूसरी ज्यूलरी की तरह चेंज किया जा सकता है। उदाहरण के लिए एक औसत ब्रिटिश कपल अपने एंगेजमेंट रिंग पर 1080 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपए खर्च करते हैं। ऐसे में अगर सामान्य एंगेजमेंट रिंग हो तो उसके खोने का डर भी रहता है, लेकिन अगर एंगेजमेंट पिअसिंग करवाई जाए तो इसका डर भी नहीं रहेगा। हालांकि स्किन स्पेशलिस्ट और डर्मेटॉलजिस्ट्स की मानें तो इस तरह से अंगुली में छेद करवाकर एंगेजमेंट रिंग पहनना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर डर्मल पिअसिंग यानी स्किन पर करवाया जाने वाला किसी भी तरह का छेद बिना लोकल ऐनेस्थीसिया के किया जाता है और यह बेहद तकलीफदेह होता है और एक बार छेद हो जाने के बाद भी कई तरह के कांप्लिकेशंस हो सकते हैं। साथ ही एक बार पिअसिंग हो जाए तो इसे हटवाना भी एक मुश्किल काम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App