अढ़ाई करोड़ से बनेगा चनैर स्कूल भवन

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शिमला/चौपाल – शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को चौपाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनैर का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि दो करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह भवन इस क्षेत्र में शिक्षण प्राप्त करने आने वाले शिक्षणार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि चार मंजिला भवन में कक्षाओं सहित पुस्तकालय, परीक्षा हॉल तथा आईटी कक्ष के अतिरिक्त और भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हम सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों का सहयोग प्राप्त कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए वित्तीय संसाधनों की कभी कमी आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने गुरुवार को पड़गैयां में आयुर्वेद औषधालय का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की चार पंचायतें घूंड, चनैर, बलगाहर और दियोठी के लगभग साढे़ तीन हजार लोगों को इस औषधालय का लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण लोगों से इस औषधालय के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, ताकि जल्द ही औषधालय भवन का निर्माण किया जा सके। शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनैर की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास की कटिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि कृषि, सिंचाई योजना के तहत इस पंचायत के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिस पर टेंडर प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल ग्राउंड की चार दीवारी के लिए दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दौलत राम वर्मा, मंडलाध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने संबोधित किया। प्रधान ग्राम पंचायत पड़गैयां सुरेंद्र सिंह दीवान ने अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया, जबकि पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य प्रतिमा बाली, उपप्रधान सुधीर वर्मा, जिला महासू कार्यकारी सदस्य रणधीर वर्मा, युवा मोर्चा के प्रदीप दिप्टा, एसडीएम चैपाल एमडी शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राकेश वशिष्ठ, उपनिदेशक आयुर्वेद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App