अनिल ठाकुर बने मैन आफ  दि सीरीज

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

आनी – आनी खंड की दूरदराज ग्राम पंचायत कराड के अंतर्गत आउटर सराज के सबसे ऊंचाई वाले ऐतिहासिक खेल मैदान नागाधार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट कप प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा महिला वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में खंड की 32 ग्राम पंचायतों की टीमें शामिल हुईं। युवक मंडल नागाधार के सचिव भीमसेन ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 36 टीमों के चार सौ युवा खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अलावा महिला वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में भी ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच युवा मंडल पोखरी और युवा मंडल फनौटी के मध्य खेला गया, जिसमें युवा मंडल फनौटी टीम ने मैच एवं विनर कप जीत लिया। महिला वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता के अंतिम मैच में महिला मंडल ग्राम पंचायत रोपा और ग्राम पंचायत पोखरी के मध्य खेला गया, जिसमें महिला मंडल रोपा प्रतियोगिता की विनर टीम बनी। नागाधार क्रिकेट कप के समापन अवसर पर देवता झाकडुनाग के कारदार सेसराम ठाकुर शामिल हुए। ठाकुर ने युवा खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि आनी क्षेत्र की हर पंचायत हर गांव में युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। खेलों के आयोजन से आपसी सहयोग बढ़ता है। इस प्रतियोगिता में 400 युवा खिलाडि़यों व महिला मंडलों की सैकड़ों महिलाओं ने खेल मैदान में अपना पसीना बहाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। प्रतियोगिता में मैन आफ  दि सीरीज का पुरस्कार ग्राम पंचायत पोखरी के खिलाड़ी अनिल ठाकुर को दिया गया। अनिल ठाकुर ने 111 रन बनाकर यह खिताब जीता है। कारदार ने सभी विजेता टीमों एवं खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए। कारदार सेसराम ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं शिक्षक डोलेराम ने खेल आयोजन समिति को 5100 रुपए दिए। समापन अवसर पर नागाधार युवा मंडल के प्रधान धर्मपाल, सचिव भीमसेन, किशोरीलाल, कारदार सेसराम, डोलेराम, देवता के दरोगा दीवान ठाकुर, विनर टीम फनौटी के कप्तान बालकृष्ण, विंटू, जोगी, हंसराज, अनिल व प्रदीप आदि नागाधार युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App