अफसर सुन लें, फोन बंद रखा तो…

By: Apr 23rd, 2018 12:10 am

धर्मशाला —जिला मुख्यालय धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय के सभागार में रविवार को संभावित  सूखे से निपटने के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की। महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को गर्मियों में सूखे और पेयजल की समस्या से निपटने के लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अविलंब पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन हैंडपंप में मटमैला पानी आता हो पानी का रंग पीला हो गया हो उन्हें लोगों के इस्तेमाल के लिए तुरंत बंद कर दें। उन्होंने बताया कि हैंडपंप से आने वाले पीले पानी का सेवन करने से सर्वाधिक लोग कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फोन बंद पाए गए या फिर लोगों से शिकायत प्राप्त हुई कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं तो अधिकारी व कर्मचारी पर गाज गिरना तय ही समझें। इसके साथ ही उन्होेंने सख्ती से कहा कि जेई लोगों की समस्याओं के लिए अपनी फील्ड में जाकर कार्य करें, एसडीओ आफिस में समय व्यतीय न करें। ऐसा करते कोई भी जेई पाया गया तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में अभी से योजना के स्रोत में जलस्तर कम हो गया है, या कम होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता पर हैंडपंप लगाए जाएं।  महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मामले को बेवजह न लटकाएं। यह तय करें कि कार्य की कोई भी फाइल उनकी मेज पर एक सप्ताह से अधिक न रुके। वहीं, मंत्री ने अधिकारियों को विभाग के सभी जल भंडारण एवं वितरण टैंकों की  सफाई  के निर्देश दिए। पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश में 3267 करोड़ रुपए की परियोजना लागू की जाएगी। ब्रिक्स द्वारा वित्त पोषित इस योजना के तहत आगामी पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में, जहां एनसीपीसी प्रोजेक्ट हैं, जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था तय की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App