अब पेट्रोल पंप पर भी गैस

By: Apr 14th, 2018 12:20 am

आईओसी की पहल, पहले चरण में मिलेगा पांच किलो का सिलेंडर

सुंदरनगर — एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। पेट्रोल पंपों पर अब एलपीजी के सिलेंडर भी मिलेंगे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन इस दिशा में पहल करने जा रहा है। इस बात की पुष्टि इंडियन ऑयल कारपोरेशन जिला नोडल अधिकारी संजय सिंगला ने की। प्रथम चरण में पांच किलोग्राम के सिलेंडर मिलेंगे। सार्थक परिणाम सामने आने के बाद घरेलू और व्यावसायिक गैस के सिलेंडर भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रखे जाएंगे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन की इस दिशा में पहल उन लोगों के लिए फादयेमंद होगी, जिन्हें दो वक्त की रोटी पकाने के लिए मिट्टी का तेल तक नसीब नहीं होता है। उनके लिए कारपोरेशन की यह पहल किसी वरदान से कम नहीं आंकी जा रही है। यह सुविधा किसी भी तरह के उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंपों पर बिना किसी औपचारिकता के मुहैया होगी। बशर्ते उपभोक्ताओं को गैस समेत सिलेंडर का दाम एकमुश्त चुकता करना होगा। इसका प्रयोग करने के बाद उपभोक्ता इंडियन ऑयल कारपोरेशन के किसी भी पेट्रोल पंप पर सिलेंडर एक्सचेंज करवा सकता है। ऐसे में उपभोक्ता को गैस के ही तय हुए दाम चुकता करने पड़ेंगे। गौर हे कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में आठ करोड़ गरीब महिलाओं तक एलपीजी मुहैया करवानी है। साढ़े तीन करोड़ महिलाओ को योजना का लाभ मिल चुका है। उधर, एलपीजी बिक्री प्रबंधक रवि धीमान ने बताया कि जिस परिवार की आय वर्ष में 10 लाख से अधिक है, उसे गैस सबसिडी का लाभ नहीं मिलेगा। सबसिडी न बैंक की तरफ  से दी जाएगी, न ही गैस एजेंसी की तरफ  से। यह सबसिडी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ  इंडिया की तरफ से दी जा रही है। इसके लिए उपभोक्ताओं को इनकम डेक्लारेशन देनी होगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App