अमनदीप अस्पताल में रोबोट बदलेगा घुटने

By: Apr 20th, 2018 12:02 am

अमृतसर— अमनदीप अस्पताल उत्तर भारत का एकमात्र अस्पताल है, जहां रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। यहां रोबोटिक टेक्नोलॉजी के जरिए घुटने बदले जाते हैं। इसी को लेकर अमृतसर में अमनदीप अस्पताल की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता  में अमनदीप अस्पताल के मुख्य ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. अवतार सिंह, डा. रवि महाजन, डा. केके सिंह तथा अमरीका से आए ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. जॉन एच विल्विस उपस्थित थे। डा. अवतार ने कहा कि पुराने स्टाइल के घुटने की सर्जरी तथा रोबोटिक सर्जरी में काफी अंतर आ गया है। डा. अवतार ने कहा कि पुराने तरीके में जब घुटने पर चीरा लगाया जाता है तो उसमें अंदाजे के साथ काम करने से घुटने की हड्डी ज्यादा कट जाने से मरीज को आपरेशन के बाद परेशानी की संभावना भी बढ़ जाती है। डाक्टर के अनुसार भारत में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग घुटने की तकलीफ  यानी ऑस्ट आर्थराइटिस से पीडि़त हैं, लेकिन केवल दो फीसदी लोग ही इस बीमारी का आपरेशन से इलाज करवाते हैं। एक सर्वे के अनुसार 2025 के आते आते यह संख्या छह करोड़ तक पहुंच जाएगी। नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए डा. अवतार ने कहा कि रोबोट, जितनी रोगी का घुटना खराब होगा, उसके हिसाब से ही घुटने में छेद करेगा। रोबोटिक टेक्नोलॉजी में एक खासियत यह भी है कि इसमें अगर मरीज का पूरा घुटना खराब न हो तो आधे घुटने में भी इम्प्लांट लगाया जा सकता है, जिससे कि इम्प्लांट के हिलने या खिसकने की संभावना तकरीबन खत्म हो जाती है। डा. जॉन ने कहा कि अमरीका में हर वर्ष करीबन पांच लाख पूरे तथा 50 हजार आधे घुटने बदले जाते हैं। डाक्टर अवतार की मानें तो रोबोटिक सर्जरी में वह पहले सिख डांक्टर हैं। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग भी उन्होंने अमरीका से ली है। उन्होंने कहा कि अमनदीप अस्पताल आने से पहले लोग इलाज करवाने इधर-उधर जाया करते थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App