अवाहदेवी में एटीएम बनी शोपीस

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर/अवाहदेवी  —एक तरफ  देश भर के आठ  राज्यों में एटीएम में कैश न होने से संकट पैदा हो गया है। वहीं, प्रदेश के ग्रामीण व शहरी बैंकों में कैश न होने के कारण एटीएम बंद पड़े हैं। वहीं, क्षेत्र के कुछेक एटीएम ऐसे हैं, जहां एटीएम प्रवेश पर कोई सूचना तक नहीं लगाई गई है। बस एटीएम के दरवाजे बंद पड़े हैं। यही हाल हमीरपुर व मंडी जिला के सीमा पर स्थापित स्टेट  बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच अवाहदेवी का एटीएम  पिछले कई दिनों से  बंद  पड़ा है। बैंकों की लापरवाही के चलते यहां कैश न होना आम बात हो गई है। आम जनता को पैसे की ज्यादा जरूरत के लिए दूसरी जगहों में जाकर एटीएम पैसे निकालने पड़ रहे हैं। यहां तो नोटबंदी के बाद भी हालात सामान्य नहीं दिख रहे हैं। खास कर दिक्कतें व्यापारी वर्ग व ब्याह शादियों वालों को हो रही है। उल्लेखनीय है कि अवाहदेवी में एक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा समेत दो बैंक है। इसमें केवल अवाहदेवी बैंक में ही एटीएम स्थापित हैं, जो  वर्तमान में शोपिस बना हुआ है। बैंक प्रबंधन की तरफ  से हमेशा एटीएम में तकनीकी खराबी तथा कैश न होने की वजह बताई जाती है। बैंक में स्वैप मशीन तो लगी है, लेकिन कई बार भीड़ हो जाने से लोगों को बिना कैश खाली हाथ लौटना पड़ता है। उक्त समस्या के बारे में स्थानीय लोगों व व्यापारी वर्ग, सुनील कुमार, बलबीर गुलेरिया, विद्या सागर, राज कुमार, पवन, हेमराज, प्रवीण कुमार,  शंकर दास, अश्वनी कुमार, विपिन कुमार, पुरुषोत्तम चंद,  श्याम लाल,  विवेक कुमार, निशा देवी, विजय ठाकुर, चमन लाल, मनोज कुमार व हैप्पी इत्यादि लोगों ने एटीएम में कैश उपलब्ध करने की मांग की है, ताकि लोगों व बैंक उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। लोगों का यह भी मानना है कि एटीएम में तकनीकी खराबी व कैश न होने संबंधी सूचना का भी समाधान किया जाए। इसके बारे में बैंक शाखा प्रबंधक जोगिंद्र सिंह ने बताया कि बैंक में कैश न होने से समस्या आ रही है। अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App