आईआरडीपी के चयन में गड़बड़ी

By: Apr 11th, 2018 12:07 am

बड़ोल के ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा शिकायत पत्र

बिलासपुर – बड़ोल ग्राम पंचायत में आईआरडीपी चयन में गड़बड़ी की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। इसमें लोगों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे कार्य पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है और आईआरडीपी सूची को सार्वजनिक किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों को निर्देश जारी करने का आग्रह भी किया है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरेंद्र कुमार के अलावा विजय कुमार, श्यामलाल, सोहनलाल, भगवान दास, जगतपाल, कर्मचंद, सीताराम, लालाराम, दुलूमी देवी, नीसा देवी और अन्यों ने जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बड़ोल पंचायत में आईआरडीपी चयन में गड़बड़ी हुई है और जब जनप्रतिनिधियों से सूची सार्वजनिक किए जाने का आग्रह किया गया तो उस ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि कुछ लोग शिकायत करने के बावजूद सूची में डाल दिए गए हैं, जिसके चलते सरकार की ओर से पात्रों को मिलने वाली सुविधाएं इन्हें नहीं मिल पाएंगी। अपात्रों को सूची में डाल दिए जाने का विरोध किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने पहले भी जिलाधीश को एक शिकायत पत्र दिया था और उस ओर से एडीएम को सात दिन के भीतर आगामी कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन विडंबना यह है कि अभी तक इस दिशा में सकारात्मक पग नहीं उठाए गए हैं। इसलिए लोगों ने एक बार फिर से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। लोगों ने जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App