आईजीएमसी एक्शन मोड पर

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

 शिमला —प्रदेश के सबसे पहले मेडिकल कालेज में अब जल्द ही मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। पर्ची बनाने के झंझट से लेकर ओपीडी में बारी लेट आने की समस्या जल्द ये सभी परेशानियां दूर होगी। बिते शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद आईजीएमसी प्रशासन भी हरकत में आया है। आईजीएमसी में मरीजों को ओपीडी में लंबे समय तक खड़े न होना पड़े इसके साथ ही समय पर सभी टेस्ट रिपोर्ट मरीजों के हाथ में हो ओर अस्पताल में मरीजों की भीड़ को कैसे काबू किया जा सकता है इन सभी मुद्दो पर जल्द अस्पताल के एमएस चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित करने वाले है।  जानकारी के अनुसार अस्पताल के एमएस डा. जनक राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल के अधिकारियों सहित चिकित्सकों के सुझाव लिए जाएंगे ओर अस्पताल की भीड़ को कैसे कम किया जा सकता है इस पर सभी के सुझाव लेकर एक प्लान तैयार किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी के रेडियोलोजिसट विभाग में एक कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे कि अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की जाए।  मुख्यमंत्री ने सुझाव दिए थे कि अस्पताल में ओपीडी में डाक्टर सुबह 9ः30 बजे बैठे इसके साथ ही वार्ड के राउंड में किसी दूसरे डाक्टरों की ड््युटी लगाई जाए या फिर इस तरह से पूरे दिन के कार्य को इस तरह से शिफ्ट करें की न तो मरीजों को दिक्कत हो ओर न ही वार्ड में दाखिल हुए मरीजों की अनदेखी हो। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ही अस्पताल प्रशासन एकदम एक्शन मूड़ में आया है।  अस्पताल प्रशासन ने बैठक आयोजित कर इन सभी निर्देशों पर जल्द कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। अस्पताल में भीड़ कम हो इसके लिए पर्ची काउंटर हर ओपीडी के बाहर बन सके इस विषय पर भी अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी में रोजाना मरीजों की इतनी संख्या होती है कि यहां पर कई बार पांव रखने तक की जगह नहीं होती। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि आईजीएमसी में मरीजों को असुविधाओं की वजह से होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान हो। ये भी बता दें कि आईजीएमसी में दूर दराज से आने वाले मरीजों को अगर सिटी स्कैन ओर एमआरआई के टेस्ट भी करवाने हो तो उसके लिए भी चिकित्सकों की लंबी लाइने लगती हैं। यही वजह है कि प्रदेश भर से मरीज अस्पताल पहुंच तो जाते हैं लेकिन इलाज के लिए उन्हें लंबा इंतजार ही करना पड़ता है। वहीं खास बात यह है कि इन समस्याओं से मरीजों को राहत मिल सकती है अगर निर्देशानुसार कार्य किया गया और अस्पताल प्रशासन ऐसा मास्टर प्लान तैयार कर पाया जिससे इन सभी समस्याओं का निपटाराहो जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App