आज से होली-डे स्पेशल में सुहाना सफर

By: Apr 20th, 2018 12:03 am

शिमला-कालका रेल ट्रैक पर दौड़ेंगी गाडि़यां, समर सीजन में पर्यटकों को सुविधा

शिमला — समर सीजन में राजधानी शिमला में घूमने आने वाले सैलानियों के लिए कालका-शिमला वर्ल्ड हेरिटेज ट्रेक का सफर सुविधाओं भरा रहेगा। सीजन की शुरुआत होते ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं रोमांचकारी सफर के दौरान देने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। इस बार होली-डे स्पेशल ट्रेन के साथ ही पर्यटकों को इस ट्रैक पर ज्वाय राइड का लुत्फ भी रेलवे द्वारा दिया जा रहा है।  स्पेशल गाडि़यां जहां शिमला से कालका और कालका से शिमला के बीच में चलेंगी, वहीं ज्वाय राइड में शिमला से शोधी तक का सफर पर्यटक इस हेरिटेज ट्रैक पर कर पाएंगे। ट्रैक पर सीजन के इन तोहफों की शुरुआत शुक्रवार यानी 20 अप्रैल से होगी और 15 जुलाई तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन और ज्वाय राइड ट्रेन के तैयार शेड्यूल को मंजूरी रेलवे विभाग से मिल गई है। इस बार सीजन में कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली होली-डे स्पेशल ट्रेन में ज्वाय राइड, जो शिमला से शोघी और शोघी से शिमला चलेगी, उसमें 52448 टे्रन दोपहर 12:45 बजे शिमला से चलेगी और 1:50 पर शोघी पहुंचेगी। शोघी स्टेशन से ट्रेन 52447 2:20 पर चलेगी और 3:30 पर शिमला स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा दो होली-डे स्पेशल ट्रेन, जो कालका से शिमला तक चलाई जाएगी, उसमें ट्रेन नंबर 52443 दोपहर 12:45 बजे कालका से चलेगी और शाम 6:25 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 52444 सुबह 9:25 बजे शिमला से चलेगी और दोपहर 3:20 पर कालका पहुंचेगी। वहीं दूसरी होली-डे स्पेशल ट्रेन में गाड़ी 52445 सुबह सात बजे कालका से चलकर दोपहर 12:15 पर शिमला पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 52446 दोपहर 3:50 बजे शिमला से चल कर शाम 9:15 पर कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। कालका से शिमला तक चलने वाली दो स्पेशल ट्रेन में गाड़ी 52443/44 में एग्जीक्यूटिव के साथ जनरल और चेयरकार कोचिज होंगे। गाड़ी संख्या 52445/46 में जनरल सहित चेयरकार कोचिज होंगे। शिमला से शोघी तक चलने वाली ज्वाय राइड में तीन कोचिज चलाए जाएंगे। होली-डे स्पेशल ट्रेन और ज्वाय ट्रेन के लिए बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। ज्वाय ट्रेन के लिए किराया 260 और दो स्पेशल ट्रेन में शिमला आने का 465 रुपए और शिमला से कालका जाने का 525 रुपए रखा गया है।

एग्जीक्यूटिव क्लास में मिलेगा खाना

इस बार कालका-शिमला रेल ट्रैक पर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे खाने की सुविधा भी मुहैया करवाएगा। एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच में यात्रियों को खाने की सुविधा दी जाएगी। यह पहली बार है जब रेलवे इस सुविधा को कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में देने जा रहा है, लेकिन इसके लिए अभी मंजूरी मिलना बाकी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App