इनेलो देगी हर घर के युवा को नौकरी

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

पंचकूला— इंडियन नैशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर हर घर में एक नौकरी दी जाएगी। प्रदेश में चार लाख सरकारी पद आज भी खाली है, लेकिन भाजपा सरकार की नाकामी के कारण युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इनेलो सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में युवाओं को नौकरियां देगी। चौटाला सोमवार को पंचकूला में इनेसो की ओर से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए आयोजित धन्यवादी दौरे के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्र संघ चुनावों के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी और आज डा. अजय सिंह चौटाला के लगाए इस पौधे का संघर्ष काम आया और हरियाणा में सरकार को छात्र संघ चुनावों के लिए मजबूर किया। पंचकूला पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश व्यापार सेल इनेलो के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल एवं युवा नेता ने दिग्विजय चौटाला का स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनेलो ने पांच घोषणाएं मुख्य रूप से कर दी है। जिनका कार्यकर्त्ता ज्यादा से ज्यादा प्रचार लोगों के बीच पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सेल कुलभूषण गोयल ने कहा कि भाजपा ने पंचकूला में यूनिवर्स्टि, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया था लेकिन कोई नहीं खोला। मेडीकल कॉलेज खोलने की वहां बात की जा रही है, जहां पर हजारों गरीब झुग्गी झौंपड़ी वालों के रहने की जगह है। कुलभूषण गोयल ने मांग की कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा का कोटा बढ़वाया जाए, ताकि पंचकूला एवं साथ लगते जिलों के युवाओं को पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े। पंचकूला में अच्छे कॉलेज, स्कूल खोले जाएं। उन्होंने मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश भर में जो इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए गए थे। वह चौटाला परिवार की देन है। इस अवसर पर प्रदेश नेता अशोक शेरवाल, नगर परिषद की पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, किसान नेता दिलबाग नैन, इंद्रजीत बड़ैच, युवा जिला प्रधान सोनू हरयौली, जिला संगठन सचिव उमेद सिंह ढुल्लएइनेसो जिला प्रधान पंकज पंवार, शहरी युवा प्रधान सोनू गोयत, ग्रामीण युवा प्रधान शशी भूषण शर्मा, राजकुमार खोखरा, संदीप बतौड़, सुदेश, गुरध्यान गोयत, जसवीर सिंह भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App