ऊना के दो पार्कों में आउटडोर जिम

By: Apr 17th, 2018 12:13 am

ऊना —नगर परिषद ऊना के तहत लोगों को पार्कों में आउटडोर जिम की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। नगर परिषद की ओर से शुरू की गई योजना सिरे चढ़ गई है। इनका लाभ शहर के लोगों को मिल रहा है। नगर परिषद द्वारा एमसी पार्क, बाल स्कूल में आउटडोर जिम स्थापित कर दिए गए हैं। सुबह के समय लोगों को यहां पर जिम का प्रयोग करते देखा जा सकता है। नगर परिषद की ओर से ओपन जिम के निर्माण पर दस लाख की राशि खर्च की गई है। इसका लाभ ऊना के लोगों को मिल रहा है। अभी नगर परिषद द्वारा दो और आउटडोर जिम शहर में स्थापित किए जाएंगे। नगर परिषद की ओर से अभी तक अन्य दो और स्थानों पर आउटडोर जिम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही दो अन्य स्थानों पर आउटडोर जिम स्थापित होंगे। अभी तक नगर परिषद द्वारा दो जिम ही स्थापित किए गए हैं। इन जिम का लाभ लोगों को मिल रहा है। सुबह के समय बच्चे, बुढ़े, पुरुष, महिलाएं सभी लोग आउटडोर जिम का लाभ उठाते देखे जा सकते हैं। दिल्ली की कंपनी की ओर से यह जिम स्थापित किए गए हैं। आगामी कार्य भी यही कंपनी करेगी।  इसके लिए नगर परिषद की ओर से संबधित कंपनी से संपर्क किया गया है, ताकि शहर के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। बहरहाल, नगर परिषद द्वारा जो जिम स्थापित किए गए हैं। उनका लाभ शहर के लोगों को मिल रहा है।

84 पौड़ी में बनेगा चिल्ड्रन पार्क

नगर परिषद ऊना के तहत 84 पौड़ी के पास चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इसके लिए हाउस की अनुमति मिलना बाकी है, लेकिन अनुममि मिलने के बाद जल्द ही इस चिल्ड्रन पार्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह पार्क स्पेशल बच्चों के खेलने के लिए बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App