ऊना ने जीता हाकी का खिताब

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

मेजर ध्यान चंद मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में हराया सिरमौर

ऊना— राज्य स्तरीय मेजर ध्यान चंद मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट में ऊना का दबदबा रहा है। फाइनल मुकाबले में ऊना ने सिरमौर को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। प्रतियोगिता की विजेता टीम ऊना को 20 हजार नकद इनाम दिया गया है, जबकि उपविजेता सिरमौर को 15 हजार तथा तीसरे स्थान पर मंडी को दस हजार का नकद पुरस्कार, चंबा को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एडीएम कृतिका कुल्हारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाकी देश का राष्ट्रीय खेल रहा है तथा इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलें आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य तथा देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कॉमनवैल्थ गेम्स में हिमाचल के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन करके दो मेडल देश को दिलाए हैं। इससे पहले जिला खेल अधिकारी एमपी भराडि़या ने कहा कि इस टूर्नामेंट में राज्य के दस जिलों के 180 खिलाड़ी भाग लिया है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर सैनिक वेल्फेयर रघुवीर सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App