ऊना में घूस लेते दबोचा पटवारी

By: Apr 13th, 2018 12:25 am

मैहतपुर-बसदेहड़ा जमीन की निशानदेही के लिए मांगे थे 12 हजार रुपए

मैहतपुर— विजिलेंस ऊना की टीम ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में तैनात एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी पटवारी शिकायकर्ता से उसकी भूमि की निशानदेही करवाने की एवज में 12 हजार रुपए की मांग कर रहा था और एडवांस में पांच हजार रुपए मांग रहा था। पीडि़त ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की थी। विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी राकेश कुमार निवासी जनकौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। शिकायतकर्ता रामपाल उपमन्यु निवासी छतरपुर टाडा ने 2015 को इसी पटवारी के माध्यम से बसदेहड़ा गांव में जमीन खरीदी थी। जमीन में कुछ गडबड़ थी, जिसके चलते उसने पटवारी से जमीन की निशानदेही करवानी थी। निशानदेही करने के लिए पटवारी ने उससे 12 हजार रुपए की मांग की थी और पांच हजार रुपए एडवांस के रूप में मांगे थे। तंग आकर उसने विजिलेंस के पास शिकायत की थी, जिस पर विजिलेंस की टीम एएसपी सागर चंद, इंस्पेक्टर धनराज सिंह, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार, ठाकुर राम ने जाल बिछाया और पटवारी को पांच शिकायकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एसपी विजिलेंस विमल गुप्ता ने बताया कि विजिलेंस टीम ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में एक पटवारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। टीम ने आरोपी राकेश कुमार निवासी जनकौर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App