ऊना में धरातल पर सफाई ‘जीरो’

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

 ऊना —केंद्र व प्रदेश सरकारें एक तरफ तो स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व अभियान चला रही हैं। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी सरकार के इन अभियानों को हल्के में ले रहे हैं। जिला के सरकारी अधिकारी स्वच्छता पर रैलियां निकालकर व बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करके अखबारों की सुर्खियां तो बटौर रहे हैं, लेकिन धरातल पर स्वच्छता अभियानों के नतीजे बिलकुल शून्य हैं। ऊना शहर की ही बात करें तो रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा-कचरा शहर से निकलता है। अगर एक दिन शहर से कूड़ा नहीं उठाया जाता है तो शहर में कूड़े के ढेर लग जाते हैं और पूरा शहर दुर्गंधयुक्त वातावरण से भर जाता है। इसके बावजूद भी नगरवासियों की परवाह किए बगैर नगर परिषद के अधिकारी संडे को तो हर विभाग में छुट्टी होती है, ये तो लॉ है की बातें करके उल्टा लोगों के कूड़ा फेंकने पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। अगर अधिकारी ही ऐसी बयानबाजी करेंगे तो फिर स्वच्छ भारत मिशन कैसे सफल हो पाएगा। एक दिन कूड़ा न उठने से हमीरपुर रोड़, टक्का रोड़, मेन बाजार, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। बिना मुंह ढांपे इनके पास से गुजरना भी मुश्किल है। नगर परिषद के ईओ पीसी शर्मा का कहना है कि संडे को छुट्टी होती है। इसलिए इस दिन कूड़ा नहीं उठाया जाता है।  वहीं, जिस ठेकेदार को कूड़ा उठाने का काम दिया गया है। उसके पास लेबर भी पूरी नहीं है, जिसके चलते कूड़ा उठाने में दिक्कतें आ रही हैं। टेंडर के समय ठेकेदार से 56 मजदूर लाने की बात कही थी, लेकिन जितनी बारी भी नगर परिषद अध्यक्ष ने इसकी जांच की तो कभी भी लेबर पूरी नही मिली।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App