ऊना-हमीरपुर के डीसी बदले

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

शिमला— प्रदेश सरकार ने चार आईएएस व तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।  वहीं, एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बदलाव में ऊना और हमीरपुर जिलों के डीसी भी शामिल हैं। डीसी ऊना विकास लाबरू को तबदील कर मंडलीय आयुक्त मंडी लगाया गया है। उनके स्थान पर डीसी हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति को तैनाती दी है। वहीं, डा. ऋचा वर्मा को डीसी हमीरपुर लगाया गया है। शनिवार को जारी अधिसूचना के तहत आईएएस अधिकारी अक्षय सूद, जो कि मंडलीय आयुक्त शिमला के पद पर तैनात थे और मंडी के मंडलीय आयुक्त व जीएडी सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त कार्य भार देख रहे थे, उन्हें अब सचिव जीएडी लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने प्रबंध निदेशक एचपीएमसी दिनेश मल्होत्रा, जो कि आयुक्त विभागीय जांच का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहें हैं, उन्हें मंडलीय आयुक्त शिमला का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा बदले गए तीन एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त सचिव शिक्षा आर पटियाल को अतिरिक्त सचिव उद्योग, संयुक्त सचिव शहरी विकास वीरेंद्र शर्मा को संयुक्त सचिव वन और रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता शिकायत एवं निवारण आयोग सुरेंद्र मोहन को उप सचिव हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग तैनात किया है। उधर, राज्य सरकार ने आईजीएमसी के प्रिंसीपल डा. अशोक शर्मा को तबदील करते हुए उन्हें निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान लगाया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में तैनात अधीक्षक अभियंता नरेश कुमार वशिष्ट को पदोन्नत कर चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग बनाया है। उनको विभाग में क्वालिटी एंड कंट्रोल विंग में मुख्य अभियंता के पद पर तैनाती दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App