एंजल्ज पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर

By: Apr 18th, 2018 12:07 am

प्रिंसीपल सरू कौशल

इस स्कूल में 700 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं और प्लस टू कक्षा तक बच्चों को यहां पर पढ़ाई करवाई जाती है। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में कोचिंग दी जाती है।  यहां पर विशाल क्षेत्र में खेल मैदान है। स्कूल में बोर्ड का परीक्षा परिणाम एक्सीलेंट रहा है…

सुंदरनगर के चौगान में स्थित एंजल्ज पब्लिक स्कूल की स्थापना वर्ष 2004 में 40 विद्यार्थियों से हुई। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय किशोरी लाल का उद्देश्य समाज में बच्चों को कम कीमत पर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना था। वर्तमान में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में 700 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं और प्लस टू कक्षा तक बच्चों को यहां पर पढ़ाई करवाई जाती है। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में कोचिंग भी दी जाती है। यहां पर विशाल क्षेत्र में खेल मैदान है। स्कूल में बोर्ड का परीक्षा परिणाम एक्सीलेंट रहा है और इस स्कूल से अध्ययनरत अधिकतर बच्चे इंजीनियर और मेडिकल कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस स्कूल के अधिकतर बच्चे मैथ, साइंस ओलिंपियाड और स्टेट लेवल के स्पोर्ट्स में अपना उम्दा प्रदर्शन किए हुए हैं। स्कूल के बच्चों ने नेशनल लेवल की बेडमिंटन चैंपियनशीप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल का नाम देशभर में रोशन किया। वर्तमान में स्कूल में 41 के करीब टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य हैं। स्कूल के पास अपनी ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त सुविधा है। स्कूल का बहुत बड़ा खेल का मैदान है और स्कूल में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में आधुनिक तकनीक से पढ़ाई करवाई जाती है और विभिन्न पाठ्यक्रमों की एक भव्य सुसज्जित लाइब्रेरी भी है। यहां पर ज्ञान का भंडार है। जिसमें बच्चे विभिन्न राइटरों की किताबों का अध्ययन करके अपना ज्ञानवर्द्धन कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न विषयों से संबंधित अलग-अलग लैब भी है। स्कूल प्रिंसीपल सरू कौशल को शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 15 साल का अनुभव प्राप्त है और काफी समय से बच्चों को पढ़ा रही हैं। जबकि रितिका कुमारी को टीचिंग के क्षेत्र में 11 वषोऱ्ं का अनुभव प्राप्त है और अनुभवी स्टाफ जमा एक व जमा दो के बच्चों को पढ़ा रहा है। स्कूल का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक्सीलेंट रहा है। इस स्कूल की स्टाफ  मेंबर रितिका और प्रतिभा कपूर को बेस्ट प्रॉमिसिंग काउंसिलिंग आवार्ड से न्यू दिल्ली में आईसीए द्वारा सम्मानित किया गया है। स्कूल की रिशिता शर्मा ने स्पेस ओलंपियाड-दो में प्रवेश किया। राज्य स्तरीय स्पेशल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अप्रैल माह में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में प्रवेश कर लिया। दिल्ली में रितिका को वैज्ञानिकों के साथ विचार- विमर्श करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके अलावा गत वर्ष बोर्ड के परीक्षा परिणामों में दसवीं कक्षा में सात बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक ग्रहण किए, जसमें उसीन, रिद्धि, हर्कित, नीलम, अनामिका, शिवांश और दिनेश ने क्रमशः 10 सीजीपीए अंक सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में ग्रहण करके अपने स्कूल का नाम देशभर में रोशन किया। इसके अलावा स्कूल सामाजिक कायोऱ् में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किए हुए है और समय- समय पर जनहित के कायांर्े में लगा हुआ है।

 -जसवीर सिंह, सुंदरनगर

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App