एक साल में भाजपा का खजाना दोगुना

By: Apr 11th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— बीते एक साल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चंदे से हुई कमाई में 81 फीसदी इजाफा हुआ है। भाजपा की कमाई में हुए इस इजाफे के दौरान देश की सात बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की कमाई भी इस एक साल में 51 फीसदी बढ़ गई। हालांकि इस दौरान देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस की कमाई बीते एक साल के मुकाबले कम हो गई, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने साल के दौरान अपनी कमाई से अधिक खर्च करने का काम किया। देश के राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की कमाई बीते एक साल के दौरान 81 फीसदी बढ़ी, वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। भाजपा की कमाई बढ़ने के लिए जहां देश के कई राज्यों में पार्टी की सरकार बनना जिम्मेदार है, वहीं कांग्रेस को हुए नुकसान की वजह कई राज्यों में उसके राजनीतिक कदम में गिरावट दर्ज होने से हुई है। भाजपा द्वारा शासित राज्यों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे पार्टी की कमाई पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हो चुकी है। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान पार्टी की कमाई और खर्च पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) संस्था ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। एडीआर के मुताबिक दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने का काम 30 अगस्त, 2017 की अंतिम तारीख के बाद किया है। दोनों दलों ने चंदा अथवा योगदान को पार्टी की कमाई का प्रमुख जरिया बताया है। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की कमाई में 463.41 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।  पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़ उपद्रवियों को तितर-बितर किया। यही नहीं, करीब दो दर्जन युवकों को अरेस्ट भी किया गया है। इस बीच भारत बंद में हिंसा की आशंका के चलते दरभंगा की ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी में बीए की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबरें हैं, लेकिन कहीं भी भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा। हालांकि मथुरा में बाजार बंद रहे, जबकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में बंद का विशेष असर नहीं दिखा है। मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियार में मोबाइल इंटरनेट को एहतियातन बंद कर दिया गया था। भिंड और मुरैना में कर्फ्यू के चलते बाजार बंद रहे। मध्य प्रदेश के भोपाल, राजस्थान के जयपुर और भरतपुर और उत्तराखंड के नैनीताल में धारा 144 लागू की गई थी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App