एचआरटीसी खरीदेगी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें

By: Apr 23rd, 2018 12:12 am

मनाली के बाद राजधानी शिमला में भी दौड़ेंगी प्रदूषण रहित गाडि़यां, अन्य जिलों में भी ट्रायल की तैयारी

मनाली – घाटे से उभरी एचआरटीसी मनाली के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाएगी। निगम ने 50 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बनाई है। मनाली के बाद दूसरे चरण में राजधानी शिमला में इन बसों को दौड़ाया जाएगा। बसों की कीमतों में भारी गिरावट होने के बाद निगम इन बसों को खरीदने जा रहा है। प्रदेश में एचआरटीसी के बेड़े में 3100 बसें हैं, जिनमें 325 ऑफ रोड जेएनयूआरएम की बसें भी शामिल हैं। लिहाजा, देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक बसें चलाने का तमगा हासिल करने वाला हिमाचल पथ परिवहन निगम मनाली के बाद अब प्रदेश की राजधानी शिमला में भी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने जा रहा है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए इन बसों की खरीद आज के दौरे में जरूरी बन गई है। केंद्र की योजना के तहत खरीदी जाने वाली 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की फंडिंग भी 60ः40 के अनुपात में की जाएगी। यानी 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत राशि हिमाचल सरकार को देनी पड़ेगी। यहां बता दें कि एचआरटीसी हिमाचल में अभी 25 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ा रही है, जो सभी कुल्लू डिपो के माध्यम से मनाली व रोहतांग के बीच चल रही हैं। ऐसे में प्रदेश की राजधानी की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के लिए सात मीटर लंबी और 25 से 30 सीट की क्षमता वाली बसें खरीदने जा रहा है। पहले जहां इलेक्ट्रिक बस की कीमत एक करोड़ 94 लाख के करीब थी, वहीं बैटरियों की कीमत गिर जाने से अब इस बस की कीमत करीब 75 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है। ऐसे में निगम  गाडि़यों के गिरे दामों का फायदा उठाते हुए 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार एनजीटी के आदेशों को ध्यान में रखते हुए जहां निगम ने मनाली-रोहतांग के बीच सबसे पहले इलेक्ट्रिक बस चलाई थी, वहीं इन गाडि़यों से प्रदूषण न फैलता देख निगम ने 50 नई बसें खरीदने की योजना बनाई है। निगम ने पहले यह बसें मैसल्ज गोल्ड स्टोन इनफोटेक लिमिटिड से खरीदी थीं, वहीं बाजार में इन बसों की मांग बढ़ती देख टाटा और अशोक ले-लैंड ने भी इन बसों को बनाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक बसों के दाम गिरे हैं, वहीं घरेलू बाजार में भी ये बसें उपलब्ध हो रही हैं। ऐसे में एचआरटीसी दूसरे चरण में प्रदेश की राजधानी शिमला में सात मीटर लंबी बसों को जल्द दौड़ाएगी। इसके बाद निगम ट्रायल बेस पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं शुरू करेगा। एचआरटीसी के चीफ जनरल मैनेजर हेमंद्र गुप्ता का कहना है कि एचआरटीसी ने 50 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इन बसों को मनाली के बाद दूसरे चरण में प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में चलाया जाना है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App