एनआईआईटी में नया सिलेबस

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

धर्मशाला —एनआईआईटी धर्मशाला ने पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे और कर चुके छात्रों के लिए नए पाठयक्रम की शुरुआत की है। धर्मशाला में शुरू किए गए 199 दिन के पाठयक्रम में अब छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्र रोजगार की तलाश में रहते हैं, लेकिन उनके बार-बार अभ्यास करने के बावजूद कई मौकों पर सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनआईआईटी श्यामनगर धर्मशाला ने पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत डीसीए और प्रोफोसेंसी इन इंग्लिश पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही जो छात्र आईटी के क्षेत्र में रोजगार बनाना चाहते हैं, उनके लिए आईटी-आईटीएस के साथ-साथ इंग्लिश के महत्त्व को भी समझाया जाएगा। इसमें रोजगार के लिए जरूरी टेक्निकल के साथ ही इंग्लिश को इंपू्रव कर पर्सनल इंटरव्यू के लिए भी तैयारी करवाई जाएगी। एनआईआईटी के शुरू किए गए पाठ्यक्रम से छात्र को पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाया जाएगा। इससे छात्र आसानी से किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें। धर्मशाला में पहले चरण में मात्र 24 ही सीटें उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। एनआईआईटी धर्मशाला के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि कोर्स के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र को अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ श्यामनगर में पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के समाप्त होने पर धर्मशाला में जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न नामी कंपनियों में उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App