एनजीओ में और बढ़ी दरार

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

 चंबा  —अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की आपसी लड़ाई अब चरम सीमा पर पहुंच चुकी है शुक्रवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कि तदर्थ कमेटी के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार ने दूसरे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 21 वर्षों से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कमान कुछ स्वार्थी हाथों में रही है जिस कारण कर्मचारी हित दरकिनार रहा तथा उक्त कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को सरकार के आगे गिरवी रख दिया जिस कारण प्रदेश के कर्मचारियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य इन नेताओं ने किया है उन्होंने कहा कि अब दबाव की राजनीति से ऊपर उठकर महासंघ की तदार्थ कमेटी के बैनर तले लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाए जा रहे हैं। बहुत वर्षों के बाद यह पहला मौका है जब ब्लॉक स्तर से इन चुनावों की प्रक्रिया शुरू की गई है। विनोद कुमार ने कहा कि अब तक जिला सिरमौर, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति,सोलन, हमीरपुर में तदर्थ समिति के चुनाव हुए हैं तथा बाकी जिलों में भी इसकी प्रक्रिया चली हुई है चंबा में यह चुनाव आज कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि बाकी बचे जिलों में खंड समितियों के चुनाव होने के बाद 15 मई से पहले पहले प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार कर्मचारियों पर नेता थोपा नहीं जाएगा तथा मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह महासंघ के चुनाव में सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी, मनोज कुमार ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ पहले महासंघ की धूरियां बदलती रही हैं अपने स्वार्थ हेतु कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं जो आप सफल होने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने बिना मांग किए भी कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दिया है विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि पिछली बार पूर्व वीरभद्र सरकार में केवल एक बार ही संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक सरकार के साथ हो पाई मगर उसमें भी कर्मचारी हितों में उठाए गए मुद्दों में से एक भी मांग कर्मचारियों की पूरी नहीं हुई, जिसका असर संयुक्त सलाहकार समिति की जिला स्तरीय बैठक पर पड़ा तथा जिला स्तर पर ये बैठकें बंद हो गइर्ं महासंघ के पूर्व नेताओं ने मात्र चंदा उगाही का कार्य है कि किया तथा आज तक जनरल हाउस में इसका न तो लेखा-जोखा किया ना जनरल हाउस बुलाया। उन्होंने साफ  किया कि अब प्रदेश सरकार उसी को मान्यता देगी जो प्रदेश के कर्मचारियों के बहुमत से चुनकर आएगा पत्रकार वार्ता में हमीरपुर जिला के  अध्यक्ष सुमन बनियाल संयोजक जिला चंबा मनोज नरियाल सिटी अध्यक्ष नीरज कपूर धर्मेंद्र शर्मा अशोक भारद्वाज सुनील योगेश्वर नागेंद्र गुप्ता सहित बड़ी तादाद में अन्य नेता मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App