एसबीआई शाखा फतेहपुर में कैश की किल्लत

By: Apr 22nd, 2018 12:07 am

फतेहपुर —एसबीआई शाखा फतेहपुर नोटबंदी के डेढ़ साल बाद भी उभर नहीं पाई है, जिस कारण आज भी उपभोक्ताओं को नोटबंदी के दिनों जैसी लंबी-लंबी लाइनों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, शाखा की एटीएम है कि कभी-कभार ही उपभोक्ताओं के लिए राहत बनकर उभरती है। शाखा से जुड़े उपभोक्ता बताते हैं कि एक तो उपरोक्त शाखा में जरूरतनुसार कैश नहीं मिलता है, तो वहीं जो मिलता है, वह भी पूरा-पूरा दिन भूखे-प्यासे लाइनों में लगने के बाद नसीब होता है । बता दें कि गुरुवार को जहां शाखा का सिस्टम डाउन होने कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा, तो वहीं, लोगों को लंबी लाइनों में लगकर कैश पाने की बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। शाखा में कैश की किल्लत सहित एटीएम के ज्यादातर बंद रहते दरवाजे पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिवसेना हिंद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं तत्कालीन शिवसेना हिंदोस्तान प्रदेशाध्यक्ष हरबंस ने उपभोक्ताओं को नोटबंदी से आजतक मिल रही परेशानी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मोदी सरकार ने बिना तैयारी के ही नोटबंदी लोगों पर थोपी थी, जिसका खामियाजा लोग आज तक भुक्त रहे हैं । वहीं, बैंक में लाइनों पर बैंक अधिकारी बैंक में कर्मियों की कमी बता रहे हैं। हो कुछ भी, लेकिन उपभोक्ताओं को तो परेशानी ही परेशानी झेलनी पड़ रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App