कचरे से जलेगा कैंटीन का चूल्हा

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —चार जिलों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर में स्थित कैंटीन का चूल्हा रामपुर के निजी होटलों से निकलने वाले कचरे से सुलगेगा। इसके लिए नगर परिषद जल्द ही खनेरी में पांच लाख की लागत से बॉयो डिजेस्टर प्लांट स्थापित करने जा रहा है। इस प्लांट में रामपुर के जितने भी निजी होटल हैं उससे निकलने वाले कचरे को प्रयोग में लाया जाएगा और इस कचरे से जो गैस बनेगी उसे खनेरी अस्पताल की कैंटीन का चूल्हा जलेगा। फिलहाल प्रथम चरण में खनेरी अस्पताल की कैंटीन को ही लिंक करने की बात हुई है अगर ज्यादा गैस निकलेगी तो उसे स्टोर भी किया जाएगा। फिलहाल नगर परिषद जल्द से जल्द इस प्लांट को स्थापित करने जा रही है। इसके लिए नगर परिषद ने निविदाएं भी आमंत्रित कर दी हैं। नगर परिषद ने चार लाख 50 हजार के बॉयो डिजेस्टर प्लांट स्थापित करने को निविदा आमंत्रित की है। इसमें बॉयो डिजेस्टर प्लांट को लगाना व उसे शुरू करके देना शामिल है। नगर परिषद ने इस संबंध में एसडीएम डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में सभी निजी होटल मालिकों से बैठक भी कर ली है ताकि होटल मालिक भविष्य में इस प्लांट को चलाने में आनाकानी न बरतें। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से रामपुर में होटलों से निकलने वाला कचरा एक जगह पर एकत्रित हो जाएगा, जिससे गंदगी भी नहीं फैलेगी। वहीं, प्रदूषण बोर्ड की भी इस संबंध में साफ हिदायत है कि निजी होटल अपने कचरे को सही जगह व्यवस्थित करें। नहीं तो भारी भरकम जुर्माने के लिए तैयार रहें। ऐसे में नगर परिषद ने होटल मालिकों को बड़ी राहत दी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App