कर्मचारी कम, आखिर क्या करें

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

विवि परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के समक्ष भी रखी थी समस्या, परिणाम तैयार, परीक्षाओं के काम में भी परेशानी 

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में कर्मचारियों की कमी का स समाधान अभी तक  विवि प्रशासन ने  नहीं निकाला है। विवि ने जैसे तैसे राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया लेकिन अन्य कार्योेंके लिए अभी भी कर्मचारी विवि प्रशासन के पास नहीं है। हालांकि इस मामले को विवि परीक्षा नियंत्रक की ओर से विवि कुलपति के समक्ष भी रखा गया था लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। परीक्षा शाखा में हालात अभी भी जस के तस ही बने हुए है।  कर्मचारियों की कमी के चलते यह हाल है कि रोजर्मरा के  काम भी शाखाओं में प्रभावित हो रहे है।  एचपीयू की शाखाओं से आए दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त तो हो रहे है लेकिन रिक्त पदों को भरने के लिए भर्तियां नहीं कि जा रही है। आलम यह है कि प्रशासनिक शाखाओं से कई पद रिक्त पड़े है। हर माह शाखाओं से पांच से अधिक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है, लेकिन इन पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं करवा रहा है। नियुक्तियां कर्मचारियों की न होने से जो कर्मचारी प्रशासनिक शाखाओं में काम कर रहे है उन पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों को कभी एक शाखा से दूसरी शाखा में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे कि काम सूचारू रूप से चल सके। परीक्षा शाखा में अधिकतर काम परीक्षा शाखा में ही है। यहां छात्रों की परीक्षा, परिणाम या अन्य कार्य करने के लिए कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन कमी होने के चलते दूसरी शाखाओं से कर्मचारी शिफ्ट करने को प्रशासन मजबूर है। ऐसे में जिन शाखाओं से कर्मचारी अन्य शाखाओं में भेजे जा रहे है वहां भी काम प्रभावित हो रहा है। विवि इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा है। ऐसे में स्थायी कुलपति की नियुक्ति का ही हवाला देकर काम शाखाओं में कर्मचारियों की अदला बदली कर चलाया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App