कल से तूफान-ओलावृष्टि-बारिश

By: Apr 8th, 2018 12:22 am

विभाग का पूर्वानुमान, हिमाचल में 12 अप्रैल तक कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

शिमला — हिमाचल के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर में अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने 9-10 अप्रैल को इन क्षेत्रों में तूफान गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 12 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी।  शनिवार को जिला शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई। राजधानी शिमला में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। मंडी जिला के सराज क्षेत्रों में शनिवार को फिर से ओलावृष्टि हुई है, जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान की सूचना है। वहीं, राज्य के कई अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी दिनभर मौसम खराब बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिससे अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री तक लुढ़का है। मौसम में आई करवट से पहाड़ी क्षेत्रों में लोग फिर से गर्म वस्त्र ओढ़ने पर मजबूर हो गए है।  बीते 24 घंटों देहरा गोपीपुर में 37.0, सुजानपुर में 24.0, नादौन में 18.0, कुमारसैन में 15.0, कोटखाई में 10.0, धर्मशाला, मनाली में 8.0, चंबा, हमीरपुर में 7.0, पालमपुर, सरकाघाट में 5.0 और गुलेट में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई।  मौसम विभाग के निदेशक डा. मन मोहन सिंह ने बताया कि समूचे प्रदेश में 12 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय में 9-10 अप्रैल को भारी बारिश होगी। वहीं, शिमला में अधिकतम तापमान 18.3, सुंदरनगर में 29.6, भुंतर में 29.5, कल्पा में 19.0, धर्मशाला में 25.4, ऊना में 35.2, नाहन में 29.1, सोलन में 24.5, कांगड़ा में 31.5 और डलहौजी में 17.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड कि गया।

ठियोग-कोटखाई में ओलावृष्टि

24 घंटों के दौरान ठियोग व कोटखाई की 5-6 पंचायतों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम और कड़े तेवर दिखाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App