कहीं धरना, तो कहीं फूंके पुतले

By: Apr 18th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ में सफाई  कर्मियों का हल्ला

चंडीगढ़  – को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ  गवर्नमेंट एंड एमसी वर्कर्ज ने मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और सेक्टर 32 के अस्पताल सामने चंडीगढ प्रशासन का पुतला फूंका। यूनियन के नेता अश्विनी कुमार ने कहा के चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा मांगों में मुख्य तौर पर गांव की पंचायतों में काम कर रहे डेली वेज सफाई कर्मचारी को बेसिक वेतन व डीए नहीं दिया जा रहा जबकि निगम प्रशासन के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले डेली वेज मुलाजिमों को सब सुविधाएं दी जा रही है। इसी तरह इंपलाइज हाउसिग स्कीम 2008 के अंतर्गत उम्मीदवारों को मकान दिए जाएं, समान काम समान वेतन दिया जाए, वर्क लोड के अनुसार नए पद प्रमोशन किए जाने चाहिए। डेपुटेशन पालिसी भी मुलाजिमो के हक में बनाई जानी चाहिए। एजुकेशन विभाग में चौकीदार की ड्यूटी आठ घंटे होेनी चाहिए। चंडीगढ के मुलाजिम के स्टेट्स के संबंध में केंद्र सरकार और चंडीगढ प्रशासन मुलाजिमो के हक में तुरंत फैसला करें तथा केंद्रीय वेतनमान तथा केंद्रीय सेवा नियम लागू करें।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App