कार्तिक का धोनी वाला अंदाज

By: Apr 20th, 2018 12:04 am

जयपुर — कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में केकेआर के कैप्टन दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा। 42 रन की शानदार पारी के साथ-साथ उन्होंने विकेटकीपिंग भी काफी अच्छी की। बुधवार के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कार्तिक ने शानदार विकेटकीपिंग का नमूना देकर राजस्थान के कैप्टन अजिंक्या रहाणे को चलता किया था। सातवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे। 36 रनों पर खेल रहे रहाणे ने नीतीश राणा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और कार्तिक ने डाइव लगाकर उसे पकड़ लिया। रहाणे कार्तिक के हाथों में गेंद देखकर जब तक क्रीज की तरफ बढ़े तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार्तिक ने फटाफट गेंद लपकर हाथ को पीछे घुमाकर विकेट में दे मारा था। कार्तिक का यह स्टाइल कुछ-कुछ महेंद्र सिंह धोनी की तरह था। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम ने आठ विकेट पर 160 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता ने 18.5 ओवर में तरप विकेट पर 163 रन बनाकर सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। लीग के 11वें सीजन में कोलकाता ने पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान को चौथे मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी। कार्तिक ने 23 गेंदों पर 42 रन की अपनी नाबाद पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। नितिश राणा ने उनका भरपूर साथ दिया और वह भी अंत तक नाबाद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App