किन्नौर स्टूडेंटस एसोसिएशन ने मनाया वार्षिक समारोह

By: Apr 10th, 2018 12:05 am

भावानगर – किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत यांगपा के पूर्व प्रधान एवं प्रदेश भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी राजकुमार नेगी ने सुंदरनगर में किन्नौर स्टूडेंटस एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। ठेकेदार यूनियन भावानगर के उपाध्यक्ष चेत राम नेगी, ठेकेदार अजेंद्र जाएठो और महावीर नेगी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने किन्नौर स्टूडेंटस यूनियन को 51 हजार रुपए की राशि विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान की। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए छात्र जीवन में हर छात्र को कड़ी मेहनत के साथ अनुशासन में रह कर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि किसी भी कठिन परीक्षा को पास कर अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यहां पढ़ रहे सभी छात्रों को उनके मां-बाप ने कठिन परिश्रम कर पढ़ाई के लिए भेजा है। ऐसे में हर छात्र को अपने मां-बाप का सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई पर पूरा फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ही एक मात्र ऐसा जरिया है, जिससे किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला के लोग देश के किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हों या नौकरी, वह साल में इस तरह का आयोजन कर आपसी मेल को बढ़ावा देते हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दायित्व के कार्यों में भी आगे आना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल में हर वर्ग को राहत प्रदान की है। इससे प्रदेश का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App