कृपाल चंद कूहल में पानी की बहार

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

पालमपुर —लंबे अरसे के बाद कृपाल चंद कूहल में गढ़ क्षेत्र तक पानी पहुंचने से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। गौर रहे कि कृपाल चंद कूहल इस क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है, लेकिन पिछले काफी समय से कूहल का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था। कूहल को सुचारू रूप से चलाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले आदेशों के बाद आईपीएच विभाग ने कूहल को चलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कूहल को लेकर विभाग भी पूरी गंभीरता दिखा रहा है। अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता हर तीसरे दिन कूहल का निरीक्षण कर रहे हैं। कृपाल चंद कूहल में पानी आने से पलम और निचले क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। भवारना, रमेहड़, वारी,  समाणा, गजरेहड़ा, भीखाशाह, भड़गवार, सिहोल, कैदारा , गढ़ पटवाग व मलकेहड़ के किसान, पशुपालकों तथा सब्जी उत्पादकों का कई वर्षों बाद अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। गढ़ के किसान अशोक शर्मा, अरुण कुमार, अजय शर्मा, मिलाप चंद गुलेरिया, जोगिंद्र चौहान,  बृज लाल घारिया, रजिंद्र घारिया, वोंगर राम, सतीश कुमार, घुंघर राम, मेहर चंद, शेर सिंह राणा, ऋषि चौहान,  अशोक कुमार व रमेश चंद ने कहा कि कृपाल चंद कूहल में पानी आने से अब किसानों को खेत में सूखे की मार नहीं झेलने पड़ेगी। किसानों ने माना कि हर वक्त कूहल का पानी गढ़ तक चलाना मौजूदा समय में इतना आसान नहीं है पर जरूरत और मांग पर किसानों को पानी मुहैया होना चाहिए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App