केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज शाहपुर के कनोल में

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

धर्मशाला-शाहपुर- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 18 अप्रैल को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनोल में स्वच्छ भारत पर्व मनाएंगे। इसके तहत ग्राम पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पंचायत को पूरी तरह बाह्य शौचमुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जाएगा। जेपी नड्डा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह 10ः45 पर कनोल पहुंचेंगे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुबह करीब 8ः30 बजे गगल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और इसके उपरांत शाहपुर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक घंटा  रुक कर ग्राम पंचायत कनोल के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बाद दोपहर 2ः30 बजे गगल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ से ही सभी मंत्रियों की देश भर के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का हाल देखने और संदेश देने को कहा है। इससे इस मुहिम को दूरदराज और पिछड़े क्षेत्र तक पहुंचाया जा सके। इस मुहिम को पहली बार शहरों से निकाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे शहर की साफ सड़कों पर सफाई के बजाय गांव के हालत का मंत्री स्वयं जायजा ले सकें।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App