कैथल मंडी में गेंहू न बिकने पर सख्त कार्रवाई

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

कैथल— किसानों की भारी गेहूं की आवक के बावजूद खाद्य निगम के द्वारा रविवार को खरीद न करने की सूचना मिलने पर उपायुक्त सुनीता वर्मा ने मंडी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे अब तो माफ कर रही है, परंतु आगे रविवार या किसी छुट्टी के दिन यदि किसानों की फसल की खरीद नहीं की तो उस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आढ़तियों की मांग पर चारों खरीद एजेंसियों को हर रोज खरीद करने के आदेश दिए। लदान के मामले में भी उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक खरीद एजेंसी ट्रांसपोर्टर से नियमानुसार वाहन लें। यदि नहीं दिए जाते तो उनको लिख कर दें ताकि उनके टेंडर पार फिट किए जाए। रविवार को भारतीय खाद्य निगम की खरीद थी, परंतु कोई भी अधिकारी किसानों की गेहूं को खरीद करने के लिए नहीं आया। इसकी सूचना जैसे ही उपायुक्त को मिली तो सोमवार को वे मंडी में पहुंची और मार्केट कमेटी में सभी खरीद अधिकारियों, मंडी एसोसिएशन के सदस्यों की एक मीटिंग ली। मंडी के आढ़तियों ने बताया कि कल भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जानी थी, परंतु किसानों की फसल की कोई खरीद नहीं की। इतना ही नही शनिवार को जिस आढ़ती के पास किसानों की बीस ढे़री आई हुई थी, उसमें से मात्र चार पांच ढेरी ही खरीद की। इस पर उपायुक्त भड़क गई और सख्त लहजे में पेश आते हुए कहा कि यदि किसानों की फसल खरीद करने से जरा भी लापरवाही कि तो उस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। आढ़तियों ने बताया कि मंडी में इस समय लगभग चार लाख बोरी फसल की आवक हो रही है, ऐसे में एक एजेंसी के द्वारा खरीद करना संभव नहीं। हर रोज मंडी के अंदर चारों खरीद एजेंसियों के द्वारा खरीद का कार्य हर साल की तरह हो। इस पर सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के द्वारा मान लिया गया और हफैड के द्वारा खरीद भी शुरू की गई, परंतु पता चला कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व वेयर हाउस द्वारा हर रोज खरीद करने से मना कर दिया। उधर मंडी के आढ़तियों ने उपायुक्त को बताया की भारतीय खाद्य निगम के द्वारा खरीद करने के लिए पुराना फटा हुआ बारदाना दिया गया। जिसको आढ़तियों ने उपायुक्त को दिखाया। बैठक में उपायुक्त को बताया कि मंडी में से लदान के लिए नाम मात्र की गाडि़यां दी हुई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App